World Geography MCQs In Hindi

Q81. ग्रह जिसका कोई उपग्रह नहीं है, वह है
(A) मंगल
(B) बुध
(C) नेप्च्यून
(D) यूरेनस

(B) बुध

Q82. सौरमण्डल का सर्वाधिक गर्म ग्रह है
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) पृथ्वी

(B) शुक्र

Q83. ‘Evening Star’ किस ग्रह को कहते हैं?
(A) मंगल (Mars)
(B) बृहस्पति (Jupiter)
(C) शुक्र (Venus)
(D) शनि (Saturn)

(C) शुक्र (Venus)

Q84 पृथ्वी की जुड़वां बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम है
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) शनि

(B) शुक्र

Q85. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है ?
(A) अरस्तू
(B) कॉपरनिकस
(C) टॉलमी
(D) स्ट्राबो

(A) अरस्तू

Q86. एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है
(A) गाय
(B) सीता
(C) ग्रीन प्लैनेट
(D) हरमीज

(C) ग्रीन प्लैनेट

Q87. पृथ्वी का व्यास है
(A) 8,000 किमी
(B) 10,000 किमी
(C) 12,756 किमी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(C) 12,756 किमी

Q88. पृथ्वी के तरल अभ्यन्तर (outer core) से भिन्न चन्द्रमा का अभ्यन्तर है
(A) प्लाज्मा
(B) वाष्पशील गैस
(C) श्यान द्रव
(D) ठोस

(C) श्यान द्रव

Q89. भूपर्पटी में बहुतायत रासायनिक तत्त्व है से पाया जाने वाला
(A) ऑक्सीजन
(B) एल्यूमीनियम
(C) लोहा
(D) सिलिकॉन

(A) ऑक्सीजन

Q90. पृथ्वी तक पहुँचने के लिए सूर्य से चला प्रकाश समय लेता है लगभग
(A) 2 मिनट
(B) 4 मिनट
(C) 8 मिनट
(D) 16 मिनट

(C) 8 मिनट

Pages ( 9 of 12 ): « Previous1 ... 78 9 101112Next »

Leave a Comment