Q71. सूर्यग्रहण कब होता है ?
(A) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
(B) प्रतिपदा (New Moon Day)
(C) किसी दिन
(D) पूर्णिमा को
(B) प्रतिपदा (New Moon Day)
Q72. प्रत्येक सूर्यग्रहण होता है
(A) केवल पूर्णिमा के दिन
(B) केवल अमावस्या के दिन
(C) दोनों (A) तथा (B)
(D) न (A) न ही (B)
(B) केवल अमावस्या के दिन
Q73. सूर्यग्रहण कब होता है ?
(A) सूर्य जब चन्द्रमा व पृथ्वी के बीच आता है
(B) पृथ्वी जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच आती है
(C) चन्द्रमा जब सूर्य व पृथ्वी के बीच आता है
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
(C) चन्द्रमा जब सूर्य व पृथ्वी के बीच आता है
Q74. सूर्य का प्रभामण्डल (Halo) प्रकाश के अपवर्तन से उत्पन्न होता है
(A) स्तरी मेघों के जलवाष्प में
(B) पक्षाभ-कपासी मेघों के हिम स्फटिकों में
(C) पक्षाभ मेघों के हिम स्फटिकों में
(D) स्तरी मेघों के धूल कणों में
(B) पक्षाभ-कपासी मेघों के हिम स्फटिकों में
Q75. एक खगोलीय एकक (One Astronomical Unit) औसत दूरी है
(A) पृथ्वी और सूर्य के बीच की
(B) पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच की
(C) बृहस्पति और सूर्य के बीच की
(D) मंगल और सूर्य के बीच की
(A) पृथ्वी और सूर्य के बीच की
Q76. सूर्य और पृथ्वी के बीच औसत दूरी कितनी है ?
(A) 70 × 155 किमी
(B) 100 ×155 किमी
(C) 110 × 106 किमी
(D) 150 × 106 किमी
(D) 150 × 106 किमी
Q77. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है ?
(A) 107.7 मिलियन किमी
(B) 142.7 मिलियन किमी
(C) 146.6 मिलियन किमी
(D) 149.6 मिलियन किमी
(D) 149.6 मिलियन किमी
Q78. पृथ्वी सूर्य से निकटतम दूरी पर होती है
(A) 3 जनवरी को
(B) 4 जुलाई को
(C) 22 मार्च को
(D) 21 सितंबर को
(A) 3 जनवरी को
Q79. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है?
(A) मंगल
(B) बुध
(C) पृथ्वी
(D) शनि
(B) बुध
Q80. दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं, वे हैं
(A) पृथ्वी एवं बृहस्पति
(B) बुध एवं शुक्र
(C) बुध एवं शनि
(D) शुक्र एवं मंगल
(B) बुध एवं शुक्र