World Geography MCQs In Hindi

Q61. यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में लगभग कितना समय लेता है ?
(A) 84 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 48 वर्ष

(A) 84 वर्ष

Q62. सूर्य से दूरी के क्रम में, निम्नलिखित में से कौन- से दो ग्रह, मंगल और अरूण (यूरेनस) के बीच हैं?
(A) पृथ्वी और बृहस्पति
(B) बृहस्पति और शनि
(C) शनि और पृथ्वी
(D) शनि और वरुण (नेप्च्यून)

(B) बृहस्पति और शनि

Q63. सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य ग्रह हैं
(A) मंगल एवं बुध
(B) मंगल एवं शुक्र
(C) बुध एवं शुक्र
(D) बृहस्पति एवं शनि

(C) बुध एवं शुक्र

Q64. पृथ्वी स्थित है
(A) शुक्र एवं मंगल के मध्य
(B) मंगल एवं बृहस्पति के मध्य
(C) शुक्र एवं बृहस्पति के मध्य
(D) बुध एवं शुक्र के मध्य

(A) शुक्र एवं मंगल के मध्य

Q65. सूर्य के निकटतम ग्रह है
(A) बुध
(B) पृथ्वी
(C) शुक्र
(D) शनि

(A) बुध

Q66. हाइड्रोजन, हीलियम तथा मीथेन प्रमुख गैसे हैं,
(A) यूरेनस तथा नेप्च्यून पर
(B) बृहस्पति, शनि तथा मंगल पर
(C) यूरेनस, नेप्च्यून तथा शुक्र पर
(D) मंगल तथा शुक्र पर

(B) बृहस्पति, शनि तथा मंगल पर

Q67. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सौरमण्डल का नहीं है ?
(A) बुध
(B) फ्लोरिडा
(C) शुक्र
(D) शनि

(B) फ्लोरिडा

Q68. सूर्य के केन्द्र में उपस्थित पदार्थ होते हैं
(A) ठोस, द्रव तथा गैसीय अवस्थाओं में
(B) गैस और प्लाज्मा के रूप में
(C) केवल गैसीय अवस्था में
(D) द्रव एवं गैसीय दोनों अवस्थाओं में

(B) गैस और प्लाज्मा के रूप में

Q69. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है
(A) आयनन द्वारा
(B) नाभिकीय संलयन द्वारा
(C) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(D) ऑक्सीकरण द्वारा

(B) नाभिकीय संलयन द्वारा

Q70. हीरक वलय एक दृश्य है, जिसे देखा जा सकता है
(A) पूर्ण सूर्यग्रहण के आरम्भ में
(B) पूर्ण सूर्यग्रहण के अन्त में
(C) केवल पूर्णतया पथचिह्न के परिधीय क्षेत्रों पर
(D) केवल पूर्णतया पथचिह्न के केन्द्रीय क्षेत्रों पर

(C) केवल पूर्णतया पथचिह्न के परिधीय क्षेत्रों पर

Pages ( 7 of 12 ): « Previous1 ... 56 7 89 ... 12Next »

Leave a Comment