Q51. जिस तारामण्डल के तारे ध्रुवतारे की ओर संकेत करते हैं, वह है
(A) सप्तऋषि
(B) मृग
(C) वृश्चिक
(D) वृष
(A) सप्तऋषि
Q52. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौरमण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है ?
(A) न्यूटन
(B) गैलीलियो
(C) पाणिनी
(D) कॉपरनिकस
(D) कॉपरनिकस
Q53. किस वैज्ञानिक ने पहली बार कहा था कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है और पृथ्वी । ब्रह्माण्ड का केन्द्र-बिन्दु नहीं है ?
(A) गैलीलियो
(B) कॉपरनिकस
(C) आइजैक न्यूटन
(D) केप्लर
(B) कॉपरनिकस
Q54. सौरमण्डल में ग्रहों की संख्या है
(A) 7
(B) 8
(C) 12
(D) 21
(B) 8
Q55. बृहस्पति का वलय होता है
(A) सिलिकेटों का बना हुआ
(B) अस्तित्वविहीन
(C) बहुत घना एवं अपारदर्शक
(D) उपरोक्त सभी
(A) सिलिकेटों का बना हुआ
Q56. निम्नलिखित में से कौन-से ग्रह के सर्वाधिक प्राकृतिक उपग्रह अथवा चन्द्र हैं?
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) शनि
(D) शुक्र
(A) बृहस्पति
Q57. शनि सूर्य के चारों ओर एक चक्कर लगाने में। लगभग कितना समय लेता है?
(A) 18.5 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 29.5 वर्ष
(D) 84 वर्ष
(C) 29.5 वर्ष
Q58. किस ग्रह के चारों ओर वलय हैं ?
(A) शनि
(B) मंगल
(C) बुध
(D) पृथ्वी
(A) शनि
Q59. शनि ग्रह
(A) यूरेनस से ठंडा है
(B) नेप्च्यून से ठंडा है
(C) नेप्च्यून से गर्म है
(D) ज्यूपिटर से गर्म है
(C) नेप्च्यून से गर्म है
Q60. टाइटन सबसे बड़ा चन्द्रमा या उपग्रह है
(A) मंगल का
(B) शुक्र का
(C) बृहस्पति का
(D) शनि का
(D) शनि का