World Geography MCQs In Hindi

Q41. काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घंटा आगे है, अतः यह स्थित है
(A) 30° पश्चिम देशांतर पर
(B) 30° पूर्व देशांतर पर
(C) 28° पूर्व देशांतर पर
(D) 28° पश्चिम देशांतर पर

(B) 30° पूर्व देशांतर पर

Q42. जब 82°30′ पू० देशांतर पर मध्याह्न हो तब प्रातः के 6.30 किस देशांतर या अंश पर बजेंगे?
(A) 165° पूर्व पर
(B) 67°30′ पश्चिम पर
(C) 0° पूर्व या पश्चिम पर
(D) 82°30′ पश्चिम पर

(C) 0° पूर्व या पश्चिम पर

Q43. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो
(A) उसका भार बढ़ जाता है
(B) उसका भार घट जाता है
(C) उसके भार में कोई परिवर्तन नहीं होता है
(D) वह पूर्ण रूप से भार रहित हो जाती है

(B) उसका भार घट जाता है

Q44. चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी है
(A) 384 हजार किमी
(B) 300 हजार किमी
(C) 446 हजार किमी
(D) 350 हजार किमी

(A) 384 हजार किमी

Q45. मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं ?
(A) उल्का
(B) धूमकेतु
(C) उल्कापिंड
(D) क्षुद्रग्रह

(D) क्षुद्रग्रह

Q46. सौरमण्डल में क्षुद्र ग्रह (एस्ट्रायड) छोटे खगोलीय पिण्ड हैं। ये जिन ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं, वे हैं
(A) बुध और शुक्र
(B) मंगल और बृहस्पति
(C) बृहस्पति और शनि
(D) वरुण (नेपच्यून) और शनि

(B) मंगल और बृहस्पति

Q47. ‘हेल-बॉप’ किसका नाम है ?
(A) पुच्छल तारा
(B) कार्टून चरित्र
(C) अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी
(D) एक खिलौना

(A) पुच्छल तारा

Q48. ‘प्रकाशवर्ष’ इकाई है
(A) समय की
(B) दूरी का
(C) चमकीलापन की
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(B) दूरी का

Q49. तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई है
(A) स्टीलर मील
(B) कॉस्मिक किलोमीटर
(C) गैलेक्टिक इकाई
(D) प्रकाशवर्ष

(D) प्रकाशवर्ष

Q50. यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बवत् उठते देखता है, तो वह अवस्थित होता है
(A) विषुवत रेखा पर
(B) कर्क रेखा पर
(C) दक्षिण ध्रुव पर
(D) उत्तर ध्रुव पर

(A) विषुवत रेखा पर

Pages ( 5 of 12 ): « Previous1 ... 34 5 67 ... 12Next »

Leave a Comment