World Geography MCQs In Hindi

Q31. तारे का रंग सूचक है
(A) सूर्य से दूरी का
(B) उसकी ज्योति का
(C) उसकी पृथ्वी से दूरी का
(D) उसके ताप का

(D) उसके ताप का

Q32. वह सीमा, जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, कहलाती है
(A) चन्द्रशेखर सीमा
(B) एडिंगटन सीमा
(C) हायल-सीमा
(D) फाउलर सीमा

(A) चन्द्रशेखर सीमा

Q33. तारों के कारण घटित आकाशीय परिघटना कौन है ?
(A) ओजोन छिद्र
(B) कृष्ण विवर
(C) इन्द्रधनुष
(D) धूमकेतु

(B) कृष्ण विवर

Q34. कृष्ण-छिद्र सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था
(A) सी०वी० रमन ने
(B) एच० जे० भाभा ने
(C) एस० चन्द्रशेखर ने
(D) हरगोविन्द खुराना ने

(C) एस० चन्द्रशेखर ने

Q35. ‘ब्लैक होल’ (Black Hole) अंतरिक्ष में एक पिंड है, जो किसी भी प्रकार के विकिरण (Radiation) को बाहर नहीं आने देता। इस गुण का कारण है इसका
(A) बहुत छोटा आकार
(B) बहुत बड़ा आकार
(C) बहुत उच्च घनत्व
(D) बहुत अल्प घनत्व

(C) बहुत उच्च घनत्व

Q36. हमारे अंतरिक्ष में कितने (Constellations) हैं ? तारामण्डल
(A) 87
(B) 88
(C) 89
(D) 90

(B) 88

Q37. एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित ताराओं का समूह, कहलाता है
(A) आकाश गंगा
(B) नक्षत्र
(C) एंड्रोमीडा
(D) सौर मंडल

(B) नक्षत्र

Q38. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ग्लोब पर वृहत वृत्त नहीं है ?
(A) विषुवत रेखा
(B) मुख्य देशान्तर रेखा
(C) 60°पू० देशान्तर
(D) 60°उ० अक्षांश रेखा

(D) 60°उ० अक्षांश रेखा

Q39. शून्य अंश अक्षांश तथा शून्य अंश देशान्तर अवस्थित हैं
(A) अटलांटिक महासागर में
(B) आर्कटिक महासागर में
(C) हिन्द महासागर में
(D) प्रशान्त महासागर में

(A) अटलांटिक महासागर में

Q40. प्रधान याम्योतर (ध्रुववृत्तीय) तथा विषुवत (भूमध्य) रेखा का प्रतिच्छेदन बिन्दु अवस्थित है
(A) अंध महासागर में
(B) घाना में
(C) मोरक्को में
(D) प्रशान्त महासागर में

(A) अंध महासागर में

Pages ( 4 of 12 ): « Previous123 4 56 ... 12Next »

Leave a Comment