World Geography MCQs In Hindi

Q21. महाविस्फोट सिद्धान्त सम्बन्धित है
(A) महाद्वीपीय विस्थापन से
(B) ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से
(C) हिमालय की उत्पत्ति से
(D) ज्वालामुखियों के विस्फोट से

(B) ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से

Q22. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह पृथ्वी से निकटतम है ?
(A) अरूण
(B) मंगल
(C) शनि
(D) बृहस्पति

(B) मंगल

Q23. पृथ्वी का निकटतम ग्रह कौन-सा है ?
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) मंगल
(D) बृहस्पति

(A) शुक्र

Q24. पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में लगते हैं, लगभग
(A) 365 दिन
(B) 365.25 दिन
(C) 365.50 दिन
(D) 365.75 दिन

(B) 365.25 दिन

Q25. अपने परिक्रमा पथ में पृथ्वी लगभग किस माध्य वेग से सूर्य का चक्कर लगाती है ?
(A) 20 किमी/सेकण्ड
(B) 29.8 किमी/सेकण्ड
(C) 40 किमी/सेकण्ड
(D) 50 किमी/सेकण्ड

(B) 29.8 किमी/सेकण्ड

Q26. पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब- करीब कितनी दूरी तय कर लेती है?
(A) 49 किमी
(B) 59 किमी
(C) 69 किमी
(D) 28 किमी

(D) 28 किमी

Q27. पृथ्वी अपने अक्ष पर झुकी है
(A) 231/2°
(B) 661/20
(C) 331/2°
(D) 421/20

(A) 231/2°

Q28. दिन-रात जिस कारण होते हैं, वह है
(A) भू-परिक्रमण
(B) भू-परिभ्रमण
(C) पृथ्वी के अक्ष के झुकाव
(D) चन्द्रमा के परिक्रमण

(B) भू-परिभ्रमण

Q29. आकाशगंगा (Milky Way) वर्गीकृत की गई है
(A) सर्पिलाकार गैलेक्सी के रूप में
(B) विद्युत गैलेक्सी के रूप में
(C) अनियमित गैलेक्सी के रूप में
(D) गोलाकार गैलेक्सी के रूप में

(A) सर्पिलाकार गैलेक्सी के रूप में

Q30. हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है
(A) 2.5 करोड़ वर्ष
(B) 10 करोड़ वर्ष
(C) 25 करोड़ वर्ष
(D) 50 करोड़ वर्ष

(C) 25 करोड़ वर्ष

Pages ( 3 of 12 ): « Previous12 3 45 ... 12Next »

Leave a Comment