World Geography MCQs In Hindi

Q11. सर्वाधिक लवणता पाई जाती है –
(a) प्रशांत महासागर
(b) हिंद महासागर
(c) भूमध्य सागर
(d) मृत सागर

(d) मृत सागर

Q12. महावेली गंगा एक नदी है-
(a) बांग्लादेश
(b) हिंद महासागर
(c) श्रीलंका
(d) नेपाल

(c) श्रीलंका

Q13. निम्नलिखित में से कौन सी सबसे बड़ी नौगम्य नहर है?
(a) कील नहर
(b) पनामा नहर
(c) सोसो नहर
(d) स्वेज नहर

(d) स्वेज नहर

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा देश ईंधन लकड़ी का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) इंडोनेशिया
(b) रूस
(c) भारत
(d) चीन

(c) भारत

Q15. टेरा रोजा का विशिष्ट विकास उस क्षेत्र में होता है जिसमें-
(a) चूना पत्थर
(b) साइनाइट
(c) ग्रेनाइट
(d) बलुआ पत्थर

(a) चूना पत्थर

Q16. धान उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

(b) दूसरा

Q17. पर्थ और लंदन के बीच सबसे छोटा हवाई मार्ग है-
(a) पर्थ, मुंबई, रोम, लंदन
(b) पर्थ, अंकारा, पेरिस, लंदन
(c) पर्थ, अदन, पेरिस, लंदन
(d) पर्थ, मोम्बासा, रोम, लंदन

(a) पर्थ, मुंबई, रोम, लंदन

Q18. निम्नलिखित में से अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) लंदन
(b) जिनेवा
(c) पेरिस
(d) रोम

(a) लंदन

Q19. यूरोपीय संघ का मुख्यालय स्थित है-
(a) ब्रुसेल्स
(b) हेलसिंकी
(c) पेरिस
(d) रोम

(a) ब्रुसेल्स

Q20. समान वर्षा वाले क्षेत्रों को मिलाने वाली रेखा कहलाती है-
(a) आइसोबार
(b) आइसोहायेट
(c) इज़ोटेर्म
(d) आइसोहैलाइन

(b) आइसोहायेट

Pages ( 2 of 12 ): « Previous1 2 34 ... 12Next »

Leave a Comment