Q111. चन्द्रग्रहण कब होता है ?
(A) जब चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है
(B) जब पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है
(C) जब सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच आ जाता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) जब पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है
Q112. कौन-सी परिस्थिति में चन्द्रग्रहण होता है?
(A) अर्द्ध चन्द्र
(B) नव चन्द्र
(C) पूर्ण चन्द्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) पूर्ण चन्द्र
Q113. जब अर्द्धचन्द्र होता है, तो सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्र के बीच का कोण होता है
(A) 45°
(B) 90°
(C) 180°
(D) 270°
(B) 90°
Q114. निम्न में कौन-सा ग्रह नहीं है ?
(A) चंद्रमा
(B) पृथ्वी
(C) मंगल
(D) बुध
(A) चंद्रमा
Q115. उल्का (Meteor) है
(A) तीव्र गति से चलता तारा
(B) बाह्य अंतरिक्ष से पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रविष्ट हुए द्रव्य का अंश
(C) तारामण्डल का भाग
(D) पुच्छहीन धूमकेतु
(B) बाह्य अंतरिक्ष से पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रविष्ट हुए द्रव्य का अंश
Q116. एक स्थान की जो सही अक्षांशीय स्थिति हो सकती है, वह है
(A) 91°उत्तर
(B) 45°पूर्व
(C) 45°दक्षिण
(D) 91°पश्चिम
(C) 45°दक्षिण