Q101. सौरमण्डल में सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?
(A) बृहस्पति
(B) वरुण
(C) शुक्र
(D) शनि
(A) बृहस्पति
Q102. सबसे भारी ग्रह कौन-सा है ?
(A) बृहस्पति
(B) शुक्र
(C) पृथ्वी
(D) शनि
(A) बृहस्पति
Q103. सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता/लेती है ?
(A) पृथ्वी
(B) बृहस्पति
(C) मंगल
(D) शुक्र
(B) बृहस्पति
Q104. सूर्य की परिक्रमा में कौन-सा ग्रह सर्वाधिक समय लेता है ?
(A) यूरेनस
(B) बृहस्पति
(C) बुध
(D) नेप्च्यून
(D) नेप्च्यून
Q105. इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमीकल यूनियन द्वारा सन् 2006 में दी गई एक नई परिभाषा के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह नहीं है ?
(A) यूरेनस
(B) नेप्च्यून
(C) प्लूटो
(D) जुपिटर
(C) प्लूटो
Q106. सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ?
(A) शनि
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) बुध
(D) बुध
Q107. कौन-सा ग्रह सौर जगत का सबसे दूर का ग्रह है ?
(A) नेप्च्यून (वरुण)
(B) पृथ्वी
(C) यूरेनस (अरुण)
(D) बृहस्पति
(A) नेप्च्यून (वरुण)
Q108. मानव ने चन्द्रमा पर पहला कदम कब रखा ?
(A) 1953
(B) 1963
(C) 1971
(D) 1969
(D) 1969
Q109. ‘सी ऑफ ट्रांक्विलिटी’ कहाँ पर है ?
(A) पृथ्वी
(B) सूर्य
(C) जुपिटर
(D) चन्द्रमा
(D) चन्द्रमा
Q110. चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते हैं, क्योंकि
(A) चन्द्रमा पर उनके कान काम करना बन्द कर देते हैं
(B) चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं है
(C) चन्द्रमा पर वे विशेष प्रकार के अन्तरिक्ष सूट पहने रहते हैं
(D) चन्द्रमा पर ध्वनि बहुत ही मंद गति से चलती है
(B) चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं है