Q91. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है ?
(A) ध्रुवतारा
(B) अल्फा सेंटारी
(C) सूर्य
(D) लुब्धक
(C) सूर्य
Q92. जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं
(A) उत्तरी ध्रुव पर
(B) भूमध्य रेखा पर
(C) दक्षिण ध्रुव पर
(D) कर्क रेखा पर
(B) भूमध्य रेखा पर
Q93. मौसम बदलने का क्या कारण है ?
(A) पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूमना (चक्कर लगाना) एवं सूर्य के चारों ओर घूमना (चक्कर लगाना)
(B) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना
(C) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना
(D) पृथ्वी का अपनी धुरी पर चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना
(C) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना
Q94. अगर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी एक चौथाई कम हो जाए तो सबसे अधिक संभावना किस बात की होगी ?
(A) पृथ्वी सूर्य में गिर जायेगी
(B) पृथ्वी जलकर भस्म हो जायेगी
(C) हमारे वर्ष की अवधि कम हो जाएगी
(D) पृथ्वी अन्तरिक्ष में उड़ जाएगी
(C) हमारे वर्ष की अवधि कम हो जाएगी
Q95. पृथ्वी पर मरुभूमि होने की संभावना अधिक रहती है
(A) 0° अक्षांश के पास
(B) 23° अक्षांश के पास
(C) 50° अक्षांश के पास
(D) 70° अक्षांश के पास
(B) 23° अक्षांश के पास
Q96. पृथ्वी के परितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद
(A) सूर्य पर चली जाएगी
(B) चन्द्रमा पर चली जाएगी
(C) पृथ्वी पर गिरेगी
(D) पृथ्वी के परितः उपग्रह के समान आवर्तकाल के साथ उसी के कक्षा में घूमती रहेगी
(D) पृथ्वी के परितः उपग्रह के समान आवर्तकाल के साथ उसी के कक्षा में घूमती रहेगी
Q97. पृथ्वी ग्रह की संरचना में, प्रावार (मैंटल) के। नीचे, क्रोड (Core) निम्नलिखित में से किस एक से बना है ?
(A) एल्यूमीनियम
(B) क्रोमियम
(C) लौह
(D) सिलिकॉन
(C) लौह
Q98. ‘एक ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिन मान और झुकाव के समतुल्य है।’ यह कथन किस ग्रह के संबंध में सही है ?
(A) यूरेनस के विषय में
(B) नेप्च्यून के विषय में
(C) शनि के विषय में
(D) मंगल के विषय में
(D) मंगल के विषय में
Q99. मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए। निम्नलिखित में से कौन-सी एक अवस्था सबसे सुसंगत है ?
(A) वायुमंडलीय संघटन
(B) तापीय अवस्थाएँ
(C) बर्फ छत्रकों और हिमशीतित जल की उपस्थिति
(D) ओजोन की उपस्थिति
(C) बर्फ छत्रकों और हिमशीतित जल की उपस्थिति
Q100. बृहस्पति ग्रह के चंद्रमाओं की खोज निम्न में से किस एक वैज्ञानिक ने की थी?
(A) न्यूटन
(B) गैलीलियो
(C) कैप्लर
(D) कोपरनिकस
(B) गैलीलियो