UPSC GK

Q11. कथन (A) : वायुमण्डल में नमी की मात्रा अक्षांश से सम्बद्ध है।
कारण (R) : नमी को जलवाष्प के रूप में रखने की क्षमता तापमान से सम्बद्ध है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है

Q12. भूमण्डलीय उष्णता (Global Warming) के परिणामस्वरूप

  1. विश्व में सम्पर्क बेहतर हो गए
  2. हिमनद पिघलने लगे
  3. समय से पूर्व आम में बौर आने लगा
  4. स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ा।
    इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?
    कूट :
    (A) 1, 2 तथा 3
    (B) 2, 3 तथा 4
    (C) 1, 2 तथा 4
    (D) 1, 3 तथा 4

(B) 2, 3 तथा 4

Q13. राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य क्या थे? नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनें

  1. पारिस्थितिक संतुलन को सुनिश्चित करना
  2. सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना
  3. देश की कुल भूमि का एक-तिहाई वनाच्छादित करना
  4. वन प्रबन्धन में जन सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना
    कूट :
    (A) 1 एवं 2
    (B) 1 एवं 3
    (C) 1 एवं 4
    (D) 2 एवं 3

(D) 2 एवं 3

Q14. भारत के प्रगतिशील जनसंख्या-संसाधन क्षेत्रों में सम्मिलित किए जाते हैं

  1. गंगा-यमुना दोआब
  2. तटीय ओडिशा
  3. राजस्थान
  4. तमिलनाडु
    नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
    कूट :
    (A) 1 तथा 2
    (B) 1 तथा 3
    (C) 2 तथा 3
    (D) 1 तथा 4

(D) 1 तथा 4

Q15. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) अरहर – नीलम
(B) मूँगफली – चन्द्रा
(C) मसूर – पन्त एल-406
(D) सरसों – वरुणा

(A) अरहर – नीलम

Pages ( 3 of 4 ): « Previous12 3 4Next »