UPSC GK

Q6. ‘रिंग ऑफ फायर’ सम्बद्ध है

  1. भूकम्प से
  2. ज्वालामुखी से
  3. प्रशान्त महासागर से
  4. जंगल की आग से
    अपना उत्तर नीचे दिए गए कूट की सहायता से चुनिए
    कूट :
    (A) 1, 2 और 3
    (B) 2 और 3
    (C) 2 और 4
    (D) 1, 2, 3 और 4

(A) 1, 2 और 3

Q7. निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

  1. विद्युत-चुम्बकीय विकिरण
  2. भूतापीय ऊर्जा
  3. गुरुत्वीय बल
  4. प्लेट संचलन
  5. पृथ्वी का घूर्णन
  6. पृथ्वी का परिक्रमण
    उपर्युक्त में से कौन-से पृथ्वी के पृष्ठ पर गतिक परिवर्तन लाने के लिए जिम्मेवार हैं ?
    (A) केवल 1, 2, 3 और 4
    (B) केवल 1, 3, 5 और 6
    (C) केवल 2, 4, 5 और 6
    (D) 1, 2, 3, 4, 5 और 6

(D) 1, 2, 3, 4, 5 और 6

Q8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  1. महासागरीय धाराएँ महासागर में जल का मंद-भूपृष्ठ संचलन होती हैं।
  2. महासागरीय धाराएँ पृथ्वी का ताप सन्तुलन बनाए रखने में सहायक होती हैं।
  3. महासागरीय धाराएँ मुख्यतः सनातन पवनों द्वारा चलायमान होती हैं।
  4. महासागरीय धाराएँ महासागर संरूपण द्वारा प्रभावित होती हैं।
    इनमें से कौन से वक्तव्य सही हैं?
    (A) 1 और 2
    (B) 2, 3 और 4
    (C) 1, 3 और 4
    (D) 1, 2, 3 और 4

(D) 1, 2, 3 और 4

Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा/से मानव । क्रियाकलापों के कारण हाल में बहुत अधिक। संकुचित हो गया है/सूख गया है?

  1. अराल सागर
  2. काला सागर
  3. बैकाल झील
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर। चुनिए
    (A) केवल 1
    (B) 2 और 3
    (C) केवल 2
    (D) 1 और 3

(D) 1 और 3

Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा/से तटीय अपरदनी लक्षण है/हैं?

  1. खांच (नॉच)
  2. तटीय मेहराब
  3. भृगु (क्लिफ)
  4. हुक
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
    (A) 1, 2 और 3
    (B) 2, 3 और 4
    (C) केवल 2 और 3
    (D) केवल 1

(A) 1, 2 और 3

Pages ( 2 of 4 ): « Previous1 2 34Next »