UPSC GK

गहन सामान्य ज्ञान (UPSC GK) संसाधनों के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करें। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण विषयों, अध्ययन मार्गदर्शिकाओं और अभ्यास प्रश्नों तक पहुंचें।

Q1. निम्नलिखित में से किन लोगों ने 16 दिसंबर, 1922 को इंडिपेंडेट पार्टी बनाने का निर्णय लिया था? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

  1. लाला हरदयाल
  2. मदन मोहन मालवीय
  3. मोहम्मद अली जिन्ना
  4. मोतीलाल नेहरू
    कूट :
    (A) 1. तथा 2
    (B) 2 तथा 3
    (C) 3 तथा 4
    (D) 2 तथा 4

(D) 2 तथा 4

Q2. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के काल के संदर्भ । में नेहरू रिपोर्ट में निम्नलिखित में से किसकी/ किस-किस की अनुशंसा की गई थी?

  1. भारत के लिए पूर्ण स्वतंत्रता
  2. अल्पसख्यकों हेतु आरक्षित स्थानों के लिए संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र
  3. संविधान में भारतीयों के लिए मौलिक । अधिकारों का प्रावधान
    निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
    (A) केवल 1
    (B) केवल 2 और 3
    (C) केवल 1 और 3
    (D) 1, 2 और 3

(B) केवल 2 और 3

Q3. ब्रितानिया सरकार के प्रस्तावों की प्रारूप घोषणा ।
जो सर स्टैफोर्ड क्रिप्स लाए थे, में सम्मिलित थे

  1. कि भारत को एक डोमिनियन स्थिति दी जानी चाहिए
  2. कि सब प्रांतों और राज्यों को मिलाकर एक भारतीय संघ होना चाहिए
  3. कि कोई भी प्रांत या भारतीय राज्य भारतीय संघ के बाहर रहने का निर्णय ले सकता है
  4. कि भारत का संविधान भारत की जनता । द्वारा निर्मित किया जाए
    नीचे दी गई कूट स्कीम में से सही उत्तर का चयन कीजिए
    कूट :
    (A) 1, 2 और 3
    (B) 1, 2 और 4
    (C) 2, 3 और 4
    (D) सभी चारों

(D) सभी चारों

Q4. ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन’ फल था

  1. क्रिप्स के प्रस्तावों से भारतीयों के नैराश्य का
  2. भारत पर जापानी आक्रमण की धमकी का
  3. गाँधीजी के लेखनों में देशवासियों को हिंसक साधन अपनाने के लिए भड़काने का
  4. ए० आई० सी० सी० द्वारा अगस्त, 1942 में एक प्रस्ताव पारित करने का
    नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए
    (A) 1 और 2
    (B) 1, 2 और 4
    (C) 2, 3 और 4
    (D) ये सभी

(B) 1, 2 और 4

Q5. कथन (A) : भारत छोड़ो आंदोलन से लोगों को जाग्रत करने और साहस दिलाने में सफलता । मिली।
कारण (R) : ‘करो या मरो’ का नारा लोगों के मन में प्रवेश कर गया। उपरोक्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन- सा एक सही है?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, किंतु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, किंतु (R) सही है

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है

Pages ( 1 of 4 ): 1 234Next »