SSC GK

Q81. निम्न में से किसकी प्रतिरोधकता सबसे अधिक होगी?
(A) नाइक्रोम
(B) सिल्वर
(C) आयरन
(D) क्रोमियम

(A) नाइक्रोम

Q82. निम्नलिखित में से किस संगठन को सती प्रथा के उन्मूलन के लिए साहित्यिक रचनाएँ लिखने का श्रेय दिया जाता है?
(A) हरिजन सेवक संघ
(B) सत्य शोधक समाज
(C) बहुजन समाज
(D) ब्रह्म समाज

(D) ब्रह्म समाज

Q83. बाणगंगा उत्सव महाराष्ट्र में निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है?
(A) मुंबई
(B) पुणे
(C) नासिक
(D) नागपुर

(A) मुंबई

Q84. असद अली खान दिए गए संगीत वाद्ययंत्रों में से किस वाद्ययंत्र पर अपनी महारत के लिए जाने जाते हैं?
(A) वायोलिन
(B) तबला
(C) रुद्र वीणा
(D) सुरबहार

(C) रुद्र वीणा

Q85. मास्की शिलालेख वर्तमान में किस राज्य में स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक

(D) कर्नाटक

Q86. प्रारूपण समिति ने भारतीय संविधान का पहला प्रारूप कब प्रकाशित किया था?
(A) मई 1948 में
(B) फरवरी 1948 में
(C) जून 1948 में
(D) जनवरी 1948 में

(B) फरवरी 1948 में

Q87. सर्वोच्च न्यायालय के अधिकारियों और सेवकों को या उनके संबंध में देय पेंशन की जाती है। पर प्रभारित
(A) भारत की संचित निधि
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) भारत के वित्त आयोग
(D) भारत के सार्वजनिक खाता

(A) भारत की संचित निधि

Q88. सतलुज और ……….. नदियों के वीच स्थित हिमालय के भाग को कुमाऊं हिमालय के नाम से जाना जाता है।
(A) तीस्ता
(B) काली
(C) सिंधु
(D) ब्रह्मपुत्र

(B) काली

Q89. ‘दलखाई’ भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य का लोक न नृत्य है?
(A) कर्नाटक
(B) पंजाब
(C) केरल
(D) उड़ीसा

(D) उड़ीसा

Q90. आधुनिक शिक्षा को देश में आधुनिक विचारों के प्रसार के साधन के रूप में देखने वाले पहले समाज सुधारक कौन थे?
(A) सावित्रीबाई फुले
(B) डी.के. कर्वे
(C) राजा राम मोहन राय
(D) स्वामी विवेकानंद

(C) राजा राम मोहन राय

Pages ( 9 of 11 ): « Previous1 ... 78 9 1011Next »