Q71. उस तत्व की पहचान करें जो आधुनिक आवर्त सारणी के समूह 1 से संबंधित नहीं है।
(A) हाइड्रोजन
(B) रूबिडियम
(C) सोडियम
(D) लीथियम
(A) हाइड्रोजन
Q72. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद भारत की द्विसदनी संसद का प्रावधान करता है?
(A) अनुच्छेद 49
(B) अनुच्छेद 89
(C) अनुच्छेद 79
(D) अनुच्छेद 59
(C) अनुच्छेद 79
Q73. चांगई नृत्य भारत के किस राज्य से संबंधित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) नागालैंड
(D) झारखंड
(C) नागालैंड
Q74. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस संशोधन ने संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकार के स्थान पर कानूनी अधिकार बना दिया?
(A) 44वें
(B) 48वें
(C) 45वें
(D) 40वें
(A) 44वें
Q75. एक वित्तीय वर्ष में सरकार की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का वार्षिक विवरण ………. के नाम से जाना जाता है।
(A) आय पत्रक
(B) खाता
(C) बजट
(D) योजना
(C) बजट
Q76. समाहर्ता नामक अधिकारी का क्या कार्य था?
(A) राज्य के खजाने को आरक्षित करना
(B) सुरक्षा आश्वासन
(C) पत्र-व्यवहार करना
(D) कर निर्धारण
(D) कर निर्धारण
Q77. बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था?
(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) विलियम हेनरी स्लीमेन
(C) हेक्टर मुनरो
(D) चार्ल्स आइरेकूट
(C) हेक्टर मुनरो
Q78. निम्नलिखित में से कौन-सी सुधारवादी संस्था वेदों को समस्त ज्ञान का स्रोत मानती थी?
(A) प्रार्थना समाज
(B) आर्य समाज
(C) ब्रह्म समाज
(D) थियोसोफिकल सोसायटी
(B) आर्य समाज
Q79. बांग्लादेश का राष्ट्रीय फल कौन सा है?
(A) अनार
(B) आम
(C) कटहल
(D) सेब
(C) कटहल
Q80. सीस्मोग्राफ का उपयोग ……….. को मापने के लिए किया जाता है।
(A) भूकंप
(B) भूमिगत खनिज सामग्री
(C) वर्षा अवक्षेप
(D) भूमिगत जल स्तर
(A) भूकंप