SSC GK

Q61. निम्नलिखित में से क्या आमाशय से आने वाले अम्लीय भोजन को क्षारीय वनाने में सहायक होता है?
(A) पेप्सिन
(B) जठर रस
(C) पित्त रस
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(C) पित्त रस

Q62. समूह में नीचे जाने पर परमाणु आकार का क्या होता है?
(A) कम होता है
(B) बढ़ता है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(D) त्रिक होता है

(B) बढ़ता है

Q63. अशोक ने अपने पुत्र, महेंद्र और पुत्री, संघमित्रा के नेतृत्व में धम्म के सिद्धांत को फैलाने के लिए ………… को एक मिशन भेजा।
(A) कंबोडिया
(B) कलिंग
(C) लंका
(D) थाईलैंड

(C) लंका

Q64. किस दिन के उत्सव के दौरान परमवीर चक्र, अशोक चक्र और वीर चक्र प्रदान किए जाते हैं?
(A) स्वतंत्रता दिवस
(B) गांधी जयंती
(C) गणतंत्र दिवस
(D) भारतीय वायु सेना दिवस

(C) गणतंत्र दिवस

Q65. निम्नलिखित में से किस हिल स्टेशन में सर्दियों में हिमपात नहीं होता है?
(A) ऊटी
(B) नैनीताल
(C) शिमला
(D) श्रीनगर

(A) ऊटी

Q66. हेमिस महोत्सव भारत के किस राज्य में मुख्य रूप से मनाया जाता है?
(A) अरूणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) लद्दाख
(D) लक्षद्वीप

(C) लद्दाख

Q67. शाहिद परवेज खान, बुधादित्य मुखर्जी और अनुष्का शंकर निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र से जुड़े हैं?
(A) सितार
(B) सरोद
(C) बीन
(D) संतूर

(A) सितार

Q68. सोहन सिंह भकना और हरदयाल मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किस संगठन से जुड़े थे?
(A) युर्गातर
(B) गदर पार्टी
(C) अनुशीलन समिति
(D) किसान सभा

(B) गदर पार्टी

Q69. 1932 में स्थापित हरिजन सेवक संघ के संस्थापक कौन थे?
(A) महात्मा गांधी
(B) बीआर अंबेडकर
(C) ज्योतिबा फुले
(D) जवाहर लाल नेहरू

(A) महात्मा गांधी

Q70. ………… की दक्षिणी श्रेणियों में स्थित मासिनराम में विश्व की सर्वाधिक औसत वर्षा होती है।
(A) नीलगिरी
(B) अरावली
(C) खासी पहाड़ियों
(D) शिवालिक

(C) खासी पहाड़ियों

Pages ( 7 of 11 ): « Previous1 ... 56 7 89 ... 11Next »