SSC GK

Q51. भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग का प्रशासनिक प्रमु कौन होता है?
(A) महानिदेशक
(B) नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(C) महालेखाकार
(D) प्रधान महालेखाकार

(B) नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक

Q52. टाइगर लीजन’ या ‘फ्री इंडिया लीजन’ के संस्थापक कौन थे?
(A) लाला हरदयाल
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) सोहन सिंह भखना
(D) विनायक दामोदर सावरकर

(B) सुभाष चंद्र बोस

Q53. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में बाल लिंगानुपात कितना है?
(A) प्रति 1000 बालकों पर 911 बालिकाएँ
(B) प्रति 1000 बालकों पर 814 बालिकाएँ
(C) प्रति 1000 बालकों पर 941 बालिकाएँ
(D) प्रति 1000 बालकों पर 914 बालिकाएँ

(D) प्रति 1000 बालकों पर 914 बालिकाएँ

Q54. भारत में पहला समाचार पत्र प्रकाशित करने के पीछे कौन था?
(A) हरिश्चंद्र मुखर्जी
(B) जेम्स ऑगस्टस हिक्की
(C) दीनबंधु मित्रा
(D) हेम चंद्राकर

(B) जेम्स ऑगस्टस हिक्की

Q55. कौन सा देश 2031 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा?
(A) भारत और बांग्लादेश
(B) इंग्लैंड
(C) वेस्ट इंडीज
(D) ऑस्ट्रेलिया

(A) भारत और बांग्लादेश

Q56. यदि सरकारी राजस्व व्यय, राजस्व प्राप्ति से अधिक है, तो इसे क्या कहा जाता है?
(A) राजकोषीय घाटा
(B) पूंजी घाटा
(C) प्राथमिक घाटा
(D) राजस्व घाटा

(D) राजस्व घाटा

Q57. निम्नलिखित में से कौन अलाउद्दीन खिलजी का गुलाम-सेनापति था, जिसने देवगिरि के रामचंद्र के खिलाफ लड़ाई में अपनी सेना का नेतृत्व किया था?
(A) मलिक काफूर
(B) उलूग खान
(C) जफर खान
(D) नुसरत खान

(A) मलिक काफूर

Q58. निम्नलिखित में से किस समिति की सिफारिश पर नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को भारतीय संविधान में जोड़ा गया था?
(A) राजा चेल्लिया समिति
(B) संथानम समिति
(C) केलकर समिति
(D) स्वर्ण सिंह समिति

(D) स्वर्ण सिंह समिति

Q59. संगीतकार शिवमणि किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं?
(A) शहनाई
(B) ड्रम
(C) वायलिन
(D) सरोद

(B) ड्रम

Q60. नाना साहब, कानपुर के एक विद्रोही, निम्नलिखित में से किस पेशवा के पुत्र थे?
(A) बालाजी बाजीराव
(B) बाजीराव प्रथम
(C) बाजीराव द्वितीय
(D) बालाजी विश्वनाथ

(C) बाजीराव द्वितीय

Pages ( 6 of 11 ): « Previous1 ... 45 6 78 ... 11Next »