SSC GK

Q41. निम्रलिखित में से कौन-सा विकल्प भारतीय संविधान में ‘रिपब्लिक (गणतंत्र)’ शब्द का अर्थ बताता है?
(A) मनोनीत प्रमुख
(B) अधीनस्थ प्रमुख
(C) निर्वाचित प्रमुख
(D) वंशानुगत प्रमुख

(C) निर्वाचित प्रमुख

Q42. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना 1875 में बंबई में हुई थी?
(A) अलीगढ़ आंदोलन
(B) सत्यशोधक समाज
(C) आर्य समाज
(D) ब्रह्म समाज

(C) आर्य समाज

Q43. न्यायाधीशों को एक उच्च न्यायालय से दूसरे उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का अधिकार किसके पास है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश
(C) भारत के कानून मंत्री
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(A) भारत के राष्ट्रपति

Q44. एकल के लिए बैडमिंटन कोर्ट की लंबाई कितनी होती है?
(A) 55 मीटर
(B) 40 मीटर
(C) 13.4 मीटर
(D) 14 मीटर

(C) 13.4 मीटर

Q45. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद नागरिकता से संबंधित हैं?
(A) अनुच्छेद 5 से 11
(B) अनुच्छेद 2 से 4
(C) अनुच्छेद 25 से 31
(D) अनुच्छेद 15 से 21

(A) अनुच्छेद 5 से 11

Q46. निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार ‘टाई ऑफ प्रोटेक्शन’ शब्द से जुड़ा है?
(A) रक्षाबंधन
(B) करवा चोथ
(C) छठ पूजा
(D) बेसाखी

(A) रक्षाबंधन

Q47. भारत में अंग्रेजों द्वारा शुरू की गई राजस्व संग्रह की रैयतवाड़ी व्यवस्था पर आधारित थी।
(A) माल्थस के लगान सिद्धांत (Malthusian theory of rent)
(B) स्मिथ के लगान सिद्धांत (Smith’s theory of rent)
(C) रिकार्ड के लगान सिद्धांत (Ricardian theory of rent)
(D) मार्क्स के लगान सिद्धांत (Marx’s theory of rent)

(C) रिकार्ड के लगान सिद्धांत (Ricardian theory of rent)

Q48. वैदिक आर्य सप्त-सिंधु नामक क्षेत्र में रहते थे, जिसका अर्थ सात नदियों द्वारा अपवाहित क्षेत्र है। सात नदियों में से एक झेलम नदी है। इसका प्राचीन नाम क्या था ?
(A) परुष्णि
(B) विपाश
(C) अस्किनी
(D) वितस्ता

(D) वितस्ता

Q49. ब्रह्मांड की स्थिर अवस्था की संकल्पना के बारे में किस वैज्ञानिक ने विचार किया था?
(A) हेरोल्ड जेफरी (Harold Jeffrey)
(B) ऍडविन हबल (Edwin Hubble)
(C) पियरे साइमन लाप्लास (Pierre-Simon Laplace)
(D) फ्रेड हॉयल (Fred Hoyle)

(D) फ्रेड हॉयल (Fred Hoyle)

Q50. निम्नलिखित में से कौन-सा संगीतकार संगीत वाद्य यंत्र सितार पर अपनी महारत के लिए लोकप्रिय है?
(A) विलायत खाँ
(B) अमजद अली खान
(C) बहादुर खान
(D) अली अकबर खाँ

(A) विलायत खाँ

Pages ( 5 of 11 ): « Previous1 ... 34 5 67 ... 11Next »