SSC GK

Q31. अंबुबाची मेला (मेला) उत्तर-पूर्व भारत के किस मंदिर में आयोजित किया जाता है?
(A) भुवनेश्वरी
(B) कामाख्या
(C) बिलेश्वर
(D) दक्षिणेश्वर काली

(B) कामाख्या

Q32. निम्नलिखित में से कौन-सा शैल (rock) का एक प्रकार नहीं है?
(A) कायांतरित चट्टान (Metamorphic rock)
(B) आग्नेय चट्टान (Igneous rock)
(C) अवशेष चट्टान (Trace rock)
(D) अवसादी चट्टान (Sedimentary rock)

(C) अवशेष चट्टान (Trace rock)

Q33. कौन-सा जलमार्ग भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग के माध्यम से भारत की मुख्य भूमि के साथ संपर्क प्रदान करता है?
(A) NW-2
(B) NW-83
(C) NW-10
(D) NW-15

(A) NW-2

Q34. स्तनधारियों के यकृत में निम्नलिखित में से कौन-सी कोशिकाएं पाई जाती हैं?
(A) माइक्रोग्लियल कोशिकाएं (microglial cells)
(B) पर्किंजे कोशिकाएं (purkinje cells)
(C) संवेदी कोशिकाएं (sensory cells)
(D) कुफ़्फ़र कोशिकाएं (kupffer cells)

(D) कुफ़्फ़र कोशिकाएं (kupffer cells)

Q35. S-ब्लॉक के तत्व कैल्शियम की व्युत्पत्ति किस लैटिन शब्द से हुई है? किस लैटिन
(A) कैलक्स
(B) कैलम
(C) कैल्सियो
(D) कोलियस

(A) कैलक्स

Q36. 1528 में चंदेरी के युद्ध में निम्नलिखित में से किसकी हार हुई थी?
(A) शेरशाह सूरी
(B) सिकंदर लोदी
(C) मेदिनी राय
(D) बाबर

(C) मेदिनी राय

Q37. निम्नलिखित में से हिमालय के किस उप-खंड में कंचनजंगा पर्वत स्थित है?
(A) अरुणाचल हिमालय
(B) कश्मीर हिमालय
(C) दार्जिलिंग और सिक्किम हिमालय
(D) हिमाचल और उत्तरांचल हिमालय

(C) दार्जिलिंग और सिक्किम हिमालय

Q38. शकूर खान और पंडित राम नारायण जैसे संगीतकारों ने निम्नलिखित में से कौन सा वाद्य यंत्र बजाया?
(A) शहनाई
(B) वीणा
(C) गिटार
(D) सारंगी

(D) सारंगी

Q39. निम्नलिखित में से कौन-सा लाल शैवाल है?
(A) लिवरवॉर्ट (Liverwort)
(B) फियोफाइसी (Phaeophyceae)
(C) रोडोफाइसी (Rhodophyceae)
(D) क्लोरोफाइसी (Chlorophyceae)

(C) रोडोफाइसी (Rhodophyceae)

Q40. ‘मृच्छकटिका’ नाटक निम्नलिखित में से किसने लिखा था?
(A) अमरसिम्हा
(B) शूद्रक
(C) कालीदास
(D) भाष

(B) शूद्रक

Pages ( 4 of 11 ): « Previous123 4 56 ... 11Next »