Q21. सरदार सरोवर परियोजना में शामिल राज्यों के समूह की पहचान करें।
(A) गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक और तेलंगाना
(B) गुजरात, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान
(C) महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान
(D) महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड
(C) महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान
Q22. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग राइबोसोमल RNA और प्रोटीन से बना होता है?
(A) केंद्रक
(B) लाइसोसोम
(C) गॉल्जीकाय
(D) राइबोसोम
(D) राइबोसोम
Q23. निम्नलिखित में से झारखंड की संथाल जनजाति द्वारा कौन-सा नृत्य किया जाता है?
(A) कोलकली
(B) झिका दसाई
(C) कोली
(D) घूमर
(B) झिका दसाई
Q24. स्वतंत्रता-पूर्व भारत में गरीवी रेखा पर चर्चा करने वाला पहला व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन था
(A) महालनोबिस
(B) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) आर.के. शनमुखम चेट्टी
(C) दादाभाई नौरोजी
Q25. उर्मिला सत्यनारायणन किस भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली की प्रतिपादक हैं?
(A) सल्लिया
(B) भरतनाट्यम
(C) कथक
(D) मणिपुर
(B) भरतनाट्यम
Q26. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को ………. संशोधन द्वारा जोड़ा गया था।
(A) 34वें
(B) 73वें
(C) 42वें
(D) 44वें
(C) 42वें
Q27. निम्नलिखित में से किस सितार वादक को वर्ष 1999 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?
(A) हरिप्रसाद चौरसिया
(B) पंडित रविशंकर
(C) भूपेन हजारिका
(D) पंडित भीमसेन जोशी
(B) पंडित रविशंकर
Q28. निम्नलिखित में से कौन-सा खिलाड़ी भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) से जुड़ा है?
(A) मनिका बत्रा
(B) नीरज चोपड़ा
(C) पंकज आडवाणी
(D) सौरभ चौधरी
(B) नीरज चोपड़ा
Q29. पहले पैरालंपिक खेल किस वर्ष आयोजित किए गए थे?
(A) 1961
(B) 1960
(C) 1964
(D) 1962
(B) 1960
Q30. भारत का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है?
(A) राज्य के महाधिवक्ता
(B) कानून मंत्री
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) भारत के महान्यायवादी
(D) भारत के महान्यायवादी