Q11. महात्मा गांधी में दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे।
(A) जनवरी 1912
(B) जनवरी 1913
(C) जनवरी 1915
(D) जनवरी 1914
(C) जनवरी 1915
Q12. फारसी दूत अब्दुर रज्जाक किसके शासन काल में विजयनगर आया था?
(A) देव राय ।।
(B) देव राय ।
(C) बुक्का ।
(D) हरिहर ।।
(A) देव राय ।।
Q13. भारत का संविधान निम्नलिखित में से किस तिथि को ग्रहण किया गया था?
(A) 26 जनवरी 1949
(B) 26 नवंबर 1949
(C) 26 जनवरी 1950
(D) 26 नवंबर 1950
(B) 26 नवंबर 1949
Q14. अनुच्छेद 172(2) के अनुसार किसी राज्य की ……….. भंग नहीं होगी।
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) विधान परिषद
(D) विधानसभा
(C) विधान परिषद
Q15. रायगढ़ घराना निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली से संबंधित है?
(A) कथकली
(B) ओडिसी
(C) कथक
(D) मणिपुरी
(C) कथक
Q16. भारत में सूक्ष्म वित्त संस्थाओं का विनियामक कौन है?
(A) आर.बी.आई. (RBI)
(B) सेबी (SEBI)
(C) एस.बी.आई. (SBI)
(D) नाबार्ड (NABARD)
(A) आर.बी.आई. (RBI)
Q17. हर्षवर्धन के शासनकाल में किस चीनी यात्री ने भारत की यात्रा की थी?
(A) इत्सिंग
(B) इन बतूता
(C) फाहियान
(D) हेनसांग
(D) हेनसांग
Q18. थॉमस कप एक है।
(A) द्विवार्षिक आयोजन
(B) वार्षिक आयोजन
(C) तिमाही आयोजन
(D) त्रिवार्षिक आयोजन
(A) द्विवार्षिक आयोजन
Q19. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया था?
(A) सैंतालीसवां संविधान संशोधन, 1984
(B) बावनवां संविधान संशोधन, 1985
(C) बयालीसवां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
(D) चोवालीसवां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978
(C) बयालीसवां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
Q20. पेनाल्टी कॉर्नर’ निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(A) शतरंज
(B) टेनिस
(C) बैडमिंटन
(D) हॉकी
(D) हॉकी