Q91. चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में यूनानी राजदूत मेगस्थनीज को किसने भेजा था?
(A) डायोनिसस
(B) टॉलमी
(C) सेल्यूकस
(D) सिकंदर
(C) सेल्यूकस
Q92. माइटोकॉन्ड्रिया में नहीं पाया जाता है।
(A) यीस्ट
(B) शैवाल
(C) कवक
(D) जीवाणु
(D) जीवाणु
Q93. तानसेन, जो अकबर के नवरत्नों में शामिल थे, निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र के वादन में निपुण थे?
(A) नगाड़ा
(B) रबाब
(C) सारंगी
(D) वीणा
(B) रबाब
Q94. आर.जी. भंडारकर किस सुधारवादी संस्था के लोकप्रिय नेता थे?
(A) थियोसॉफिकल सोसाइटी
(B) प्रार्थना समाज
(C) ब्रह्म समाज
(D) आर्य समाज
(B) प्रार्थना समाज
Q95. राज्य के नीति निदेशक तत्वों की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किसमें खोजी जा सकती है?
(A) पूना पैक्ट
(B) दूसरा गोलमेज सम्मेलन
(C) गांधी इरविन समझौता
(D) कराची प्रस्ताव
(D) कराची प्रस्ताव
Q96. निम्रलिखित में से कौन-सी भारत में स्थित मीठे पानी की झील नहीं है?
(A) नैनीताल
(B) पुलिकट
(C) भीमताल
(D) लोकटक
(B) पुलिकट
Q97. “इंडिया हाउस” एक क्रांतिकारी संगठन, श्यामजी कृष्ण वर्मा द्वारा भारतीय राष्ट्रवाद के प्रसार के लिए ………….. में स्थापित किया गया था।
(A) सेन फ्रांसिस्को
(B) पेरिस
(C) लंदन
(D) सिंगापुर
(C) लंदन
Q98. सूक्ष्म ऋण या सूक्ष्म वित्त, गरीवों के साथ बैंकिंग करने का एक नया दृष्टिकोण है। इस दृष्टिकोण में गरीबों को …………. के माध्यम से बैंक ऋण प्रदान किया जाता है।
(A) आंगनवाड़ी
(B) स्वयं सहायता समूह
(C) सहकारी केडिट सोसायटी
(D) आर.बी.आई. (RBI)
(B) स्वयं सहायता समूह
Q99. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की स्थापना वर्ष ………. में हुई थी।
(A) 1972
(B) 1967
(C) 1981
(D) 1963
(B) 1967
Q100. पंचवर्षीय योजनाओ के संदर्भ में पी.सी. महालनोविस के नाम की चर्चा क्यों की जाती है?
(A) उन्होंने आर्थिक विकास संस्थान की स्थापना की।
(B) उन्होंने दूसरी पंचवर्षीय योजना के ढांचे की संकल्पना की थी।
(C) वे पहली पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान वित्त मंत्री थे।
(D) वे योजना आयोग के अध्यक्ष थे।
(B) उन्होंने दूसरी पंचवर्षीय योजना के ढांचे की संकल्पना की थी।