व्यापक सामान्य ज्ञान (जीके) संसाधनों के साथ एसएससी परीक्षाओं की तैयारी करें। अपने प्रदर्शन को बढ़ावा देने और (SSC GK) एसएससी परीक्षाओं में सफल होने के लिए प्रमुख विषयों, युक्तियों और अभ्यास प्रश्नों का अन्वेषण करें
Q1. अलंकरण की कला, जिसे पिएट्रा ड्यूरा कहा जाता है, किसके शासनकाल में लोकप्रिय हुई?
(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) जहांगीर
(D) शेरशाह सूरी
(B) शाहजहां
Q2. ‘हमारी जनगणना, हमारा भविष्य’, भारत की किस जनगणना का नारा था?
(A) 2001
(B) 1981
(C) 2011
(D) 1991
(C) 2011
Q3. ओलंपिक खेलों के प्रथम शीतकालीन संस्करण का आयोजन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1922
(B) 1926
(C) 1924
(D) 1920
(C) 1924
Q4. निम्नलिखित में से कौन ताजे पानी के तालाबों, झीलों और दलदलों में पाए जाने वाले जंतुओ का संघ है जिनमें चलन (locomotion) हेतु शूक (setae) या पैरापोडिया होती है?
(A) ऐनेलिडा (Annelida)
(B) प्लेटीहेल्मिन्थीज (Platyhelminthes)
(C) टिनोफोरा (Ctenophora)
(D) पोरिफेरा (Porifera)
(A) ऐनेलिडा (Annelida)
Q5. 1908 में,……… और प्रफुल्ल चाकी ने एक गाड़ी पर बम फेंका, जिसमें उनका मानना था कि मुजफ्फरपुर के अलोकप्रिय न्यायाधीश किंग्सफोर्ड थे।
(A) भगत सिंह
(B) खुदीराम बोस
(C) राजगुरु
(D) जतींद्रनाथ बोस
(B) खुदीराम बोस
Q6. भारत के उपराष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलाता है?
(A) भारत के प्रधान मंत्री
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) भारत के राष्ट्रपति
(D) भारत के राष्ट्रपति
Q7. वज्जी महाजनपद की राजधानी थी।
(A) चंपा
(B) वैशाली
(C) कोशल
(D) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
Q8. किस पंचवर्षीय योजना में भारत में उद्योगों और औद्योगिक आधार के विकास पर बल दिया गया?
(A) तीसरी
(B) दूसरी
(C) चोथी
(D) पहली
(B) दूसरी
Q9. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना हिल्टन यंग कमीशन की सिफारिश पर की गई थी?
(A) एसबीआई (SBI)
(B) आरबीआई (RBI)
(C) सेबी (SEBI)
(D) नाबार्ड (NABARD)
(B) आरबीआई (RBI)
Q10. निम्नलिखित में से किस राज्य को “मोलासेस बेसिन’ के नाम से भी जाना जाता है, जो मृदु असंपिंडित
निक्षेपों से बना हुआ है?
(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) नागालेड
(C) मिजोरम