Sports Gk MCQs In Hindi

Q11. ‘सानिया मिर्जा’ का संबंध है –
(a) एथलेटिक
(b) फिल्म
(c) शूटिंग
(d) टेनिस

(d) टेनिस

Q12. “स्मैश” शब्द किस खेल से संबंधित है?
(a) वॉलीबॉल
(b) हॉकी
(c) लॉन टेनिस
(d) बैडमिंटन

(d) बैडमिंटन

Q13. “धनराज पिल्ले” किस खेल से सम्बंधित है?
(a) हॉकी
(b) गोल्फ
(c) बिलियर्ड्स
(d) शतरंज

(a) हॉकी

Q14. राष्ट्रमंडल खेल कितने वर्ष में एक बार आयोजित किये जाते हैं?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8

(b) 4

Q15. किस देश ने पहली बार विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी की है?
(a) ब्राज़ील
(b) स्वीडन
(c) उरुग्वे
(d) पैराग्वे

(c) उरुग्वे

Q16. किस खेल व्यक्तित्व को ‘पय्योली एक्सप्रेस’ के नाम से जाना जाता है?
(a) अंजू जॉर्ज
(b) के.एम. बीनामोल
(c) पी. टी. उषा
(d) शायनी अब्राहम

(c) पी. टी. उषा

Q17. निम्नलिखित में से किस खेल की उत्पत्ति इंग्लैंड से हुई?
(a) हॉकी
(b) बेसबॉल
(c) क्रिकेट
(d) तीरंदाजी

(c) क्रिकेट

Q18. ‘स्ट्राइकर’ क्रिकेट के अलावा किस खेल से सम्बंधित है?
(a) लुडू
(b) खो-खो
(c) कैरम
(d) शतरंज

(c) कैरम

Q19. ‘दीपिका कुमारी’ सम्बंधित हैं –
(a) शूटिंग
(b) कुश्ती
(c) तीरंदाजी
(d) फुटबॉल

(c) तीरंदाजी

Q20. भारतीय फुटबॉल टीम ने किस ओलंपिक में सेमीफाइनल खेला था?
(a) 1950
(b) 1956
(c) 1974
(d) 1980

(b) 1956

Pages ( 2 of 3 ): « Previous1 2 3Next »

Leave a Comment