Science GK Questions for Competitive Exams in Hindi

Q81. मानव शरीर में सबसे लम्बी अस्थि है-
(A) टिबिया
(B) अलना
(C) ह्यूमरस
(D) फीमर

(D) फीमर

Q82. एक खगोलीय इकाई निम्‍न के बीच की औसत दूरी है
(A) पृथ्‍वी और सूर्य
(B) पृथ्‍वी और चन्‍द्रमा
(C) बृहस्‍पति और सूर्य
(D) प्‍लूटो और सूर्य

(A) पृथ्‍वी और सूर्य

Q83. मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन-सी है?
(A) ट्रेपेजियम
(B) टिबिया
(C) स्टेपीज
(D) जांघ की हड्डी

(C) स्टेपीज

Q84. निम्न में से कौन-सा एसिड चींटी के काटने में मौजूद होता है?
(A) मैलिक एसिड
(B) फॉर्मिक एसिड
(C) नाइट्रिक एसिड
(D) परक्लोरिक एसिड

(B) फॉर्मिक एसिड

Q85. निम्नलिखित में से कौन सिरके का प्रमुख घटक है?
(A) साइट्रिक एसिड
(B) नाइट्रिक एसिड
(C) लैक्टिक एसिड
(D) एसिटिक एसिड

(D) एसिटिक एसिड

Q86. मानवों में सबसे बड़ा अंग कौन-सा होता है?
(A) त्वचा
(B) यकृत
(C) बड़ी आँत
(D) छोटी आँत

(A) त्वचा

Q87. सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of Relativity) किसने दिया?
(A) आइन्‍स्‍टीन
(B) न्‍यूटन
(C) पास्‍कल
(D) आर्किमिडीज

(A) आइन्‍स्‍टीन

Q88. कॉस्मिक किरणें हैं-
(A) आवेशित कण
(B) अनावेशित कण
(C) आवेशित तथा अनावेशित दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) आवेशित तथा अनावेशित दोनों

Q89. जब दूध खट्टा हो जाता है, तो …… का उत्पादन होता है।
(A) लिनोलिक एसिड
(B) लैक्टोज
(C) लैक्टिक एसिड
(D) सैलिसिलिक एसिड

(C) लैक्टिक एसिड

Q90. निम्न में से कौन-से कोशिकाओं के आत्मघाती बैग कहे जाते हैं?
(A) डिक्टोसोम्स
(B) फैगोसोम्स
(C) राइबोसोम्स
(D) लाइसोसोम्स

(D) लाइसोसोम्स

Pages ( 9 of 10 ): « Previous1 ... 78 9 10Next »

Leave a Comment