Science GK Questions for Competitive Exams in Hindi

Q71. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्व है?
(A) एलुमिना
(B) सिलिका
(C) पीतल
(D) ग्रेफाइट

(D) ग्रेफाइट

Q72. इनमें से किसका प्रयोग एक स्नेहक के रूप में किया जाता है?
(A) सिलिका
(B) आयरन ऑक्साइड
(C) ग्रेफाइट
(D) हीरा

(C) ग्रेफाइट

Q73. लाल ग्रह (Red Planet) के नाम से जाना जाता है-
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) शनि

(C) मंगल

Q74. स्फिग्मोमैनोमीटर किसमें रक्त दाब को मापता है?
(A) श्लेषक
(B) शिराओं
(C) धमनियाँ
(D) आँखों

(C) धमनियाँ

Q75. निम्न में से कौन ‘हरित गृह प्रभाव’ पर ज्यादा असर डालता है?
(A) ओजोन
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) जलवाष्प
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Q76. अग्निशमन के लिए हम किसका प्रयोग करते हैं?
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) मार्श गैस

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

Q77. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है-
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मार्श गैस
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(C) कार्बन मोनोक्साइड

Q78. वयस्क मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है
(A) 214
(B) 206
(C) 253
(D) 310

(B) 206

Q79. निम्नलिखित में से कौन-सी किस्म कोयले की किस्म नहीं है?
(A) बिटुमिनस
(B) लिग्नाइट
(C) पीट
(D) डोलोमाइट

(D) डोलोमाइट

Q80. निम्न में से कौन-सा ‘कार्बोक्सिलिक अम्ल’ नहीं है?
(A) पिक्रिक अम्ल
(B) फॉर्मिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल

(A) पिक्रिक अम्ल

Pages ( 8 of 10 ): « Previous1 ... 67 8 910Next »

Leave a Comment