Science GK Questions for Competitive Exams in Hindi

Q61. पानी का कथनांक ऊँचाई पर कम क्यों हो जाता है?
(A) उच्च वायुमंडलीय दबाव के कारण
(B) उच्च तापमान के कारण
(C) कम वायुमंडलीय दबाव के कारण
(D) कम तापमान के कारण

(C) कम वायुमंडलीय दबाव के कारण

Q62. मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है?
(A) कोलेस्ट्रोल
(B) लसीका
(C) पित्त
(D) यूरोक्रोम

(D) यूरोक्रोम

Q63. मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति
(A) पेशी कोशिकाएँ
(B) मस्तिष्क कोशिकाएँ
(C) यकृत कोशिकाएँ
(D) अस्थि कोशिकाएँ

(B) मस्तिष्क कोशिकाएँ

Q64. रेडियोसक्रिय पदार्थ उत्‍सर्जित करता है-
(A) अल्‍फा किरणें
(B) बीटा किरणें
(C) गामा किरणें
(D) उपर्युक्‍त सभी

(D) उपर्युक्‍त सभी

Q65. कागज उद्योग में लुगदी को रंगहीन करने के लिए निम्नलिखित में से सामान्यतः किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) हाइड्रोजन पेरोक्साइड का
(B) आयोडीन व पानी का
(C) हल्के सल्फ्यूरिक एसिड का
(D) ग्लूकोज आइसोमेक्सास का

(A) हाइड्रोजन पेरोक्साइड का

Q66. नाभिकीय रिएक्‍टरों में ऊर्जा उत्‍पन्‍न होती है-
(A) नियंत्रिक संलयन द्वारा
(B) अनियंत्रित संलयन द्वारा
(C) नियंत्रित विखण्‍डन द्वारा
(D) अनियंत्रित विखण्‍डन द्वारा

(C) नियंत्रित विखण्‍डन द्वारा

Q67. ब्रह्माण्‍ड प्रसारित हो रहा है। यह प्रमाण सर्वप्रथम किसने दिया?
(A) न्‍यूटन ने
(B) एडविन हब्‍बल
(C) गैलीलियो ने
(D) कॉपरनिकस ने

(B) एडविन हब्‍बल

Q68. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं है?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) कोयला
(D) इनमें से कोई नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

Q69. जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्यतया उसका रक्त दाब
(A) घट जाता है
(B) बदलता रहता है
(C) उतना ही रहता है
(D) बढ़ जाता है

(A) घट जाता है

Q70. सूर्य के सबसे निकट तारा है-
(A) बीटा सेन्‍टोरी
(B) प्रोक्सिमा सेन्‍टोरी
(C) एल्‍फा सेन्‍टोरी
(D) गामा सेन्‍टोरी

(B) प्रोक्सिमा सेन्‍टोरी

Pages ( 7 of 10 ): « Previous1 ... 56 7 8910Next »

Leave a Comment