Q51. पोटैशियम नाइट्रेट, चूर्णीकृत चारकोल और गंधक के मिश्रण को क्या कहते हैं?
(A) काँच
(B) सीमेंट
(C) पेन्ट
(D) गन पाउडर
(D) गन पाउडर
Q52. हाइड्रोजन को जलाने पर क्या बनेगा?
(A) ऑक्सीजन
(B) पानी
(C) राख
(D) मिट्टी
(B) पानी
Q53. लार किसके पाचन में मदद करती है?
(A) वसा
(B) विटामिन
(C) स्टार्च
(D) प्रोटीन
(C) स्टार्च
Q54. पोजिट्रॉन (Positron) की खोज किसने की थी?
(A) एण्डरसन
(B) जे.जे.थॉमसन
(C) रदरफोर्ड
(D) चैडविक
(A) एण्डरसन
Q55. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन का अनुपात भार के अनुसार है
(A) 7:1
(B) 1:8
(C) 1:2
(D) 8:1
(B) 1:8
Q56. वसा का पाचन करने वाला एंजाइम लाइपेज निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्रावित होता है?
(A) गुर्दे
(B) जिगर
(C) बड़ी आंत
(D) अग्न्याशय
(D) अग्न्याशय
Q57. ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते हैं, कहलाते हैं-
(A) आइसोबार
(B) समभारिक
(C) समस्थानिक
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) समस्थानिक
Q58. आमाशय से बाहर आने वाले अम्लीय अर्धपाचित खाद्य का उदासीनीकरण किसके द्वारा किया जाता है?
(A) अग्न्याशयी रस
(B) पित्त रस
(C) ग्रहणी स्राव
(D) बृहदांत्र स्राव
(B) पित्त रस
Q59. शरीर का कौन-सा अंग, खून के शुद्धीकरण से संबंधित है?
(A) दिल
(B) स्प्लीन
(C) पित्ताशय
(D) गुर्दे
(D) गुर्दे
Q60. लगभग किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होगा?
(A) 0°C
(B) 39°C
(C) 4°C
(D) 120°C
(C) 4°C