Science GK Questions for Competitive Exams in Hindi

Q41. ध्‍वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्‍वनि (Echo) उत्‍पन्‍न करते हैं?
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) विवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) परावर्तन

Q42. फ्यूज तार किससे बनती है?
(A) निकेल और क्रोमियम की मिश्रधातु
(B) टिन और तांबे की मिश्रधातु
(C) टिन और ऐलुमिनियम की मिश्रधातु
(D) टिन और सीसा की मिश्रधात

(D) टिन और सीसा की मिश्रधात

Q43. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्‍य ताप है-
(A) 310
(B) 300
(C) 290
(D) 320

(A) 310

Q44. भारत का राष्ट्रीय जलीय जंतु कौन है?
(A) घड़ियाल
(B) मगरमच्छ
(C) गंगेय डॉल्फिन
(D) मुलायम कवच वाला कछुआ

(C) गंगेय डॉल्फिन

Q45. यदि दोनों जनकों का रुधिर वर्ग AB हो, तो उनके बच्चों को संभावित रुधिर वर्ग होंगे-
(A) A, B और AB
(B) A और B
(C) A, B, AB और O
(D) A, B और O

(A) A, B और AB

Q46. निम्नलिखित में से क्या जल में घुलनशील नहीं है?
(A) जिंक सल्फेट
(B) सोडियम
(C) लेड सल्फेट
(D) पोटैशियम

(C) लेड सल्फेट

Q47. दूध में पाया जानेवाला मुख्य प्रोटीन कौन-सा है?
(A) कैसीन
(B) ग्लोबिन
(C) एल्ब्यूमिन
(D) ग्लोब्युलिन

(A) कैसीन

Q48. आण्विक संचलन के द्वारा ऊष्‍मा का संचरण क्‍या कहलाता है?
(A) प्रकीर्णन
(B) चालन
(C) संवहन
(D) विकिरण

(C) संवहन

Q49. निम्नलिखित में से कौन-सी अर्द्धचालक की भाँति ट्रान्जिस्टर में प्रयुक्त होती है?
(A) ताँबा
(B) जर्मेनियम
(C) ग्रेफाइट
(D) चाँदी

(B) जर्मेनियम

Q50. विटामिन-A को के नाम से भी जाना जाता है।
(A) राइबोफ्लेविन
(B) रेटिनॉल
(C) केल्सिफेरॉल
(D) थायमिन

(B) रेटिनॉल

Pages ( 5 of 10 ): « Previous1 ... 34 5 67 ... 10Next »

Leave a Comment