Science GK Questions for Competitive Exams in Hindi

Q31. जब किसी तत्‍व के परमाणु की एक से ज्‍यादा द्रव्‍यमान संख्‍या होती है, तो उसे क्‍या कहते हैं?
(A) आइसोटोप
(B) आइसोमर
(C) आइसोटोन
(D) आइसोबार

(A) आइसोटोप

Q32. लिटमस अम्ल क्षार सूचक प्राप्त होता है-
(A) विषाणु से
(B) जीवाणु से
(C) लाइकेन से
(D) इनमें से किसी से नहीं

(C) लाइकेन से

Q33. हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्‍बारह वायु में ऊपर जाकर फट जाता है, क्‍योंकि-
(A) वायुदाब घट जाता है
(B) बायुदाब बढ़ जाता है
(C) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है
(D) हाइड्रोजन का दाब घट जाता है

(A) वायुदाब घट जाता है

Q34. आयोडीन किससे प्राप्त होती है?
(A) लेमिनेरिया
(B) ग्रेसीलेरिया
(C) उडोगोनियम
(D) स्पाइरोगाइरा

(A) लेमिनेरिया

Q35.जब एक पत्‍थर को चांद की सतह से पृथ्‍वी पर लाया जाता है, तो
(A) भार और द्रव्‍यमान दोनों बदल जाएंगे
(B) इसका द्रव्‍यमान बदल जाएगा
(C) न द्रव्‍यमान और न ही भार बदलेगें
(D) इसका भार बदल जाएगा, परन्‍तु द्रव्‍यमान नहीं

(D) इसका भार बदल जाएगा, परन्‍तु द्रव्‍यमान नहीं

Q36. सोने को घोला जा सकता है-
(A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड में
(B) सल्फ्यूरिक एसिड में
(C) नाइट्रिक एसिड में

(D) तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक एसिड तथा एक भाग नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में

(D) तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक एसिड तथा एक भाग नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में

Q37. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पशु स्तनधारी है?
(A) प्लैटिपस
(B) महान भारतीय सारंग
(C) धनेश
(D) घड़ियाल

(A) प्लैटिपस

Q38. इनमें से किसका प्रयोग थर्मामीटर में किया जाता है?
(A) जस्‍ता
(B) लेड
(C) पारा
(D) टिन

(C) पारा

Q39. निम्न में से कौन अंडज स्तनी है?
(A) कंगारू
(B) मोनोट्रीम
(C) चमगादड़
(D) ब्लू व्हेल

(B) मोनोट्रीम

Q40. ध्‍वनि की चाल अधिकतम होती है-
(A) वायु में
(B) निर्वात् में
(C) जल में
(D) इस्‍पात में

(D) इस्‍पात में

Pages ( 4 of 10 ): « Previous123 4 56 ... 10Next »

Leave a Comment