Q21. डी. एन. ए. की द्विकुंडलिनी संरचना किसके द्वारा दी गई थी ?
(A) एच. जी. खुराना
(B) जैकब तथा मोनोड
(C) वाटसन तथा क्रिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(C) वाटसन तथा क्रिक
Q22. विषाणु में निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता नहीं होती?
(A) DNA या RNA की मौजूदगी
(B) कोशिका भित्ति की मौजूदगी
(C) परपोषी कोशिका के भीतर प्रजनन
(D) स्वभाव से पूरी तरह परजीवी
(B) कोशिका भित्ति की मौजूदगी
Q23. साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब –
(A) वायुमझडलीय दाब का आधा होता है
(B) वायुमझडलीय दाब से कम होता है
(C) वायुमझडलीय दाब के बराबर होता है
(D) बायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
(D) बायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
Q24. निम्नलिखित में से किसने प्रोटॉन की खोज की थी?
(A) ई. रदरफोर्ड
(B) जे. चैडविक
(C) ई. गोल्डस्टीन
(D) जे.जे. थॉमसन
(C) ई. गोल्डस्टीन
Q25. अवायवीय स्थिति में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को क्या कहते हैं ?
(A) कम्पोस्टिंग
(B) किण्वनीकरण
(C) उर्वरीकरण
(D) संदूषण
(B) किण्वनीकरण
Q26. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि –
(A) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्पन्न हो जाती हैं
(B) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है
(C) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है
(D) पानी 100°C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती है
(C) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है
Q27. किसी परमाणु की परमाणविक संख्या से निम्नलिखित में से किसकी संख्या का पता चलता है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन
(C) प्रोटॉन
(D) न्यूट्रॉन
(C) प्रोटॉन
Q28. यीस्ट एक ……… है।
(A) जीवाणु
(B) ब्रायोफाइटा
(C) शैवाल
(D) कवक
(D) कवक
Q29. एफ्ला विष किससे बनते हैं?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) शैवाल
(C) कवक
Q30. परमाणु जिसमें प्रोटोनों की संख्या समान, परन्तु न्यूट्रानों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते हैं?
(A) समन्यट्रॉनिक
(B) समावयवी
(C) समस्थानिक
(D) समदाबिक
(C) समस्थानिक