Science GK Questions for Competitive Exams in Hindi

Q11. जिन एक परमाणु काणों में सामान्‍य उप परमाणु कणों से विपरीत गुण होते हैं, उन्‍हें किस नाम से जाना जाता है
(A) फोटोन
(B) पोजिट्रान
(C) न्‍यूट्रिनो
(D) प्रतिकण

(D) प्रतिकण

Q12. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है-
(A) माइकोबैक्टीरियम
(B) लैक्टोबैसिलस
(C) यीस्ट
(D) स्टैफाइलोकोकस

(B) लैक्टोबैसिलस

Q13. निम्‍नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक मिश्रण नहीं है?
(A) पीतल
(B) काँच
(C) इस्‍पात
(D) ग्रेफाइट

(D) ग्रेफाइट

Q14. निम्नलिखित में से किसको ‘कोशिका का पावर प्लांट’ भी कहा जाता है?
(A) माइटोकॉण्ड्रिया
(B) गॉल्जीकाय
(C) लाइसोसोम
(D) राइबोसोम

(A) माइटोकॉण्ड्रिया

Q15. निम्नलिखित में से कोशिका का नियंत्रक केन्द्र कौन है?
(A) प्लाज्मा
(B) लाइसोसोम
(C) केन्द्रक
(D) क्रोमोसोम

(C) केन्द्रक

Q16. एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है। जब बर्फ पूर्णत: पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल –
(A) उतना ही रहेगा
(B) घटेगा
(C) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
(D) बढ़ेगा

(A) उतना ही रहेगा

Q17. किसी परमाणु के लिए प्‍लम पुडिंग मॉडल किसके द्वारा दिया गया था?
(A) अर्नेस्‍ट रदरफोर्ड
(B) एन्‍टोनी लवोइसिएर
(C) रॉबर्ट बॉयल
(D) जे.जे. थॉमसन

(D) जे.जे. थॉमसन

Q18. निम्नलिखित में से किस एक कोशिकीय कोशिकांग समूह में DNA होता है?
(A) सूत्रकणिका, जीवद्रव्य कला, केन्द्रक
(B) हरितलवक, केन्द्रक, राइबोसोम
(C) सूत्रकणिका, केन्द्रक, हरितलवक
(D) सूत्रकणिका, गॉल्जीकाय, केन्द्रक

(C) सूत्रकणिका, केन्द्रक, हरितलवक

Q19. RNA का प्राथमिक कार्य होता है-
(A) प्रोटीन संश्लेषण
(B) अनुवाद करना
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) प्रतिकृति बनाना

(A) प्रोटीन संश्लेषण

Q20. निम्‍नलिखित में से कौन-सा एक न्‍यूक्लिऑन नहीं है?
(A) न्‍यूट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) पोजिट्रॉन
(D) इलेक्‍ट्रॉन

(D) इलेक्‍ट्रॉन

Pages ( 2 of 10 ): « Previous1 2 34 ... 10Next »

Leave a Comment