Science GK Questions for Competitive Exams in Hindi

Q91. चतली हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं। इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है
(A) न्‍यूटन का तीसरा नियम
(B) न्‍यूटन का पहला नियम
(C) सापेक्षता सिद्धांत
(D) न्‍यूटन का दूसरा नियम

(B) न्‍यूटन का पहला नियम

Q92. आधुनिक रसायन शास्‍त्र का जनक किसे माना जाता है?
(A) एंटोनी लवोइसिएर
(B) मेंडलीफ
(C) ओटो हॉन
(D) अर्नेस्‍ट रदरफोर्ड

(A) एंटोनी लवोइसिएर

Q93. 80% से अधिक कोशिका में पाया जाने वाला पदार्थ है
(A) चर्बी
(B) जल
(C) प्रोटीन
(D) खनिज

(B) जल

Q94. किसी मनुष्‍य का भार पृथ्‍वी पर यदि 600 N है तब चन्‍द्रमा पर उसका भार कितना होगा?
(A) 60 N
(B) 6000 N
(C) 100 N
(D) 1000 N

(C) 100 N

Q95. हवा एक …….. है।
(A) केवल तत्‍वों का मिश्रण
(B) दोनों तत्‍वों और यौगिकों का मिश्रण
(C) शुद्ध मिश्रण
(D) केवल यौगिकों का मिश्रण

(B) दोनों तत्‍वों और यौगिकों का मिश्रण

Q96. जीवन बनाए रखने के लिए ऊर्जा चाहिए निम्नलिखित में से किस एक प्रक्रम द्वारा ऊर्जा प्राप्त होती है?
(A) प्रकाश-श्वसन
(B) उपापचय
(C) भक्षाकाणु क्रिया
(D) अपघटन

(B) उपापचय

Q97. ‘आधुनिक आनुवंशिकी का जनक’ किसे माना जाता है?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(C) ओटो हॉन
(D) ग्रेगर मेंडल

(D) ग्रेगर मेंडल

Q98. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल अंगूर में पाया जाता है?
(A) मैलिक अम्ल
(B) ऐसिटिक अम्ल
(C) टार्टरिक अम्ल
(D) साइट्रिक अम्ल

(C) टार्टरिक अम्ल

Q99. DNA फिंगर प्रिन्टिंग का आधार है-
(A) DNA प्रतिकृति
(B) द्वि-रज्जुक
(C) DNA बहुरूपता
(D) मूल अनुक्रम की त्रुटियाँ

(C) DNA बहुरूपता

Q100. निम्‍न में से कौन-सा विद्युत-चुम्‍बकीय तरंग का उदाहरण नहीं है?
(A) X-किरण
(B) γ-किरण
(C) पराध्‍वनिकी तरंग
(D) पराबैंगनी किरण

(C) पराध्‍वनिकी तरंग

General Science Biology MCQs In Hindi

General Science Chemistry MCQs In Hindi

General Science Physics MCQs In Hindi

Pages ( 10 of 10 ): « Previous1 ... 89 10

Leave a Comment