प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Science GK Questions for Competitive Exams जीके प्रश्नों से स्वयं को चुनौती दें। आवश्यक विज्ञान विषयों की समीक्षा करने और अपने परीक्षा प्रदर्शन में सुधार करने का एक शानदार तरीका।
Q1. अश्रु ग्रंथि कहाँ स्थित होती है?
(A) पेट में
(B) हथेलियों में
(C) मुख गुहिका में
(D) नेत्र गुहा में
(D) नेत्र गुहा में
Q2. कॉस्मिक किरणों की खोज की-
(A) ब्रूनो रोसी ने
(B) कॉपरनिकस ने
(C) विक्टर हेस ने
(D) एडविन हबल ने
(C) विक्टर हेस ने
Q3. निम्नलिखित में से किस में एथानोइक एसिड होता है?
(A) संतरे का रस
(B) टमाटर कैचप
(C) नींबू का रस
(D) सफेद सिरका
(D) सफेद सिरका
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा मादा हॉर्मोन है?
(A) इन्सुलिन
(B) एस्ट्रोजन
(C) एण्ड्रोजन
(D) ऑक्सीजन
(B) एस्ट्रोजन
Q5. मानव हृदय में कक्षों की संख्या होती है-
(a) चार
(b) दो
(C) पाँच
(D) तीन
(a) चार
Q6. ‘भारी पानी’ (गुरु जल) का रासायनिक संघटन क्या होता है?
(A) H2O2
(B) H₂O
(C) HDO
(D) D₂O
(D) D₂O
Q7. पेस मेकर का कार्य है-
(A) दिल की धड़कन प्रारंभ करना
(B) मूत्र बनने का नियमन
(C) पाचन क्रिया का नियमन
(D) श्वांस क्रिया प्रारम्भ करना
(A) दिल की धड़कन प्रारंभ करना
Q8. निम्नलिखित में से किन कोशिकाओं में नाभिक नहीं होता है?
(A) प्लेटलेट
(B) मूल रोम कोशिका
(C) लाल रक्त कोशिका
(D) मोनोसाइट
(C) लाल रक्त कोशिका
Q9. निम्नलिखित कोशिका अंगकों में से कौन-सा एक अर्द्धपारगम्य है?
(A) केन्द्रक
(B) प्लाज्मा झिल्ली
(C) कोशिका भित्ति
(D) कोशिका झिल्ली
(D) कोशिका झिल्ली
Q10. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज –
(A) थोड़ा नीचे आएगा
(B) का स्तर पहले जितना होगा
(C) थोड़ी ऊपर आएगा
(D) ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है।
(C) थोड़ी ऊपर आएगा