Railway NTPC Gk Previous Year Question परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नों का संग्रह, जो आपकी तैयारी को मजबूत करेगा।

Q1. ‘भारी जल’ शब्द निम्न में से किससे संबंधित है?
(A) जल-विद्युत शक्ति संयंत्र
(B) फार्मास्यूटिकल उद्योग
(C) नाभिकीय शक्ति उत्पादन संयंत्र
(D) उर्वरक उद्योग
(C) नाभिकीय शक्ति उत्पादन संयंत्र
Q2. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) यह मुख्य रूप से यूएसए (USA) और चीन द्वारा बनाया गया है।
(B) इसके 2050 तक संचालन में आ जाने की उम्मीद है।
(C) यह पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थित है।
(D) केवल यूएसए (USA) और चीन के अंतरिक्ष यात्रियों को ही आईएसएस (ISS) में जाने की अनुमति है।
(C) यह पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थित है।
Q3. निम्नलिखित में से कौन-सी आउटपुट डिवाइस नहीं है?
(A) मॉनिटर
(B) स्कैनर
(C) प्रिंटर
(D) स्पीकर
(B) स्कैनर
Q4. आधुनिक प्रिंटर की गति की गणना करने के लिए निम्नलिखित में से किस इकाई का उपयोग किया जाता है?
(A) CPM
(B) PPM
(C) LPM
(D) BIT
(B) PPM
Q5. जीपीएस (GPS) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) इसे रूस ने विकसित किया है।
(B) पर्वत और बिल्डिंग ब्लॉक, जीपीएस (GPS) सिग्नल के लिए बाधा बन सकते हैं।
(C) इसका पूर्ण रूप गैलीलियो पोजिशनिंग सिस्टम है।
(D) इसका पूर्ण रूप ग्लोबल प्लेसिंग सिस्टम है।
(B) पर्वत और बिल्डिंग ब्लॉक, जीपीएस (GPS) सिग्नल के लिए बाधा बन सकते हैं।
Q6. निम्नलिखित में से किसकी कमी से वर्णांधता और कमजोर दृष्टि की समस्या उत्पन्न होती है?
(A) कैल्शियम
(B) विटामिन A
(C) विटामिन K
(D) विटामिन C
(B) विटामिन A
Q7. अभिज्ञान प्रौद्योगिकी में, OMR का उपयोग होता है, इनमें M का पूर्ण रूप क्या है?
(A) मैनीपुलेटर
(B) मिररिंग
(C) मैग्नेटिक
(D) मार्क
(D) मार्क
Q8. पारा का सामान्य नाम क्या है?
(A) क्विक सिल्वर
(B) व्हाइट लेड
(C) जिंक व्हाइट
(D) पर्ल एश
(A) क्विक सिल्वर
Q9. सोडा वाटर में कौन-सी गैस पाई जाती है?
(A) फ्रेयॉन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Q10. कान्हा टाइगर रिजर्व कहाँ स्थित है?
(A) तेलंगाना
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
Q11. भारत में इनमें से किस आनुवंशिक रूप से संशोधित (GM) फसल की कानूनन खेती करने की अनुमति दी गई है?
(A) बीटी (Bt) कपास
(B) बीटी (Bt) आलू
(C) जीएम (GM) सरसों
(D) बीटी (Bt) बैंगन
(A) बीटी (Bt) कपास
Q12. यूएन (UN) सुरक्षा परिषद के दस अस्थाई सदस्य हैं। उनका चुनाव महासभा द्वारा कितनी अवधि के लिए किया जाता है?
(A) 5 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 2 वर्ष
(D) 2 वर्ष
Q13. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद उपाधियों के अंत (abolition of titles) को सुनिश्चित करता है?
(A) अनुच्छेद-25
(B) अनुच्छेद-23
(C) अनुच्छेद-22
(D) अनुच्छेद-18
(D) अनुच्छेद-18
Q14. 31 दिसंबर, 1947 को भारत की संविधान सभा में निम्नलिखित में से कौन-से प्रांत का प्रतिनिधित्व अधिकतम था?
(A) मद्रास
(B) बंबई
(C) पश्चिम बंगाल
(D) संयुक्त प्रांत
(D) संयुक्त प्रांत
Q15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन 1885 में आयोजित किया गया था। इसका आयोजन भारत के किस शहर में किया गया था?
(A) पटना
(B) मद्रास
(C) बंबई
(D) कलकत्ता
(C) बंबई
Q16. किस लेखक ने नन्हें बच्चे ‘स्वामी’ से जुड़ी अपनी कहानियों के लिए पृष्ठभूमि के रूप में ‘मालगुड़ी’ नामक छोटे से गाँव की परिकल्पना की थी?
(A) आर० के० नारायण
(B) बी० वी० क्रांत
(C) गिरीश कर्नाड
(D) यू० आर० अनंतमूर्ति
(A) आर० के० नारायण
Q17. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के सभी एटीएम को जोड़ने का काम करता है?
(A) राष्ट्रीय बैंकिंग एवं प्रबंधन संस्थान
(B) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
(B) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
Q18. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत का सबसे कम शहरीकृत राज्य है?
(A) बिहार
(B) असम
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) ओडिशा
(C) हिमाचल प्रदेश
Q19. परम्परागत कृषि विकास योजना (PKVY) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) इस योजना के अधीन प्रत्येक किसान को बीजों, फसलों की कटाई और उपज की ढुलाई के लिए तीन वर्ष में ₹20,000 प्रति एकड़ की राशि प्रदान की जाएगी।
(B) तीन वर्षों में 20,0000 क्लस्टर बनाए जाएँगे।
(C) इसे जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था।
(D) इसका शुभारंभ अप्रैल, 2015 में किया गया था।
(B) तीन वर्षों में 20,0000 क्लस्टर बनाए जाएँगे।
Q20. विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति कहाँ पाई जाती है?
(A) जापान
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) चिली
(D) फिलीपींस
(B) ऑस्ट्रेलिया
Q21. आईएमएफ (IMF) और विश्व बैंक का गठन 1944 में हुआ था। उनके मुख्यालय किस शहर में स्थित है?
(A) वियना
(B) जिनेवा
(C) वाशिंगटन डीसी
(D) न्यूयॉर्क
(C) वाशिंगटन डीसी
Q22. चंद्रगुप्त मौर्य के गुरू कौन थे?
(A) स्कंदगुप्त
(B) विष्णु गुप्त
(C) विष्णु शर्मा
(D) कल्हण
(B) विष्णु गुप्त
Q23. प्रत्येक वर्ष …………. द्वारा ‘व्यापार करने की सुगमता संबंधी सूचकांक’ को जारी किया जाता है।
(A) हार्वर्ड बिजनेस स्कूल
(B) विश्व बैंक समूह
(C) विश्व आर्थिक मंच
(D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) विश्व बैंक समूह
Q24. सिंहचतुर्मुख स्तंभ कहाँ स्थित है?
(A) सारनाथ
(B) धौली
(C) नागार्जुन हिल्स
(D) बराबर हिल्स
(A) सारनाथ
Q25. उलट बाँसी किस भक्त कवि का एक विशिष्ट योगदान है?
(A) तुकाराम
(B) नानक
(C) कबीर
(D) सूरदास
(C) कबीर
Q26. कच्छ के महान रण के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) यह एक मीठे पानी का झील है।
(B) यह कच्छवासियों द्वारा बसाया गया है।
(C) यह थार रेगिस्तान में मौजूद एक लवणीय दलदल है।
(D) राजहंस बड़ी संख्या में यहाँ आवास के लिए आते हैं।
(A) यह एक मीठे पानी का झील है।
Q27. भारत के इनमें से किस मुगल शासक ने अंग्रेजों को सूरत में अपना पहला कारखाना स्थापित करने की अनुमति दी थी?
(A) शाहजहाँ
(B) बहादुर शाह जफर
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर
(D) जहाँगीर
Q28. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में पंचायतों और स्थानीय निकाय शासन से संबंधित प्रावधान शामिल हैं?
(A) अनुच्छेद-51 A
(B) अनुच्छेद-21
(C) अनुच्छेद-270
(D) अनुच्छेद-243
(D) अनुच्छेद-243
Q29. भारत के राष्ट्रीय प्रतीक के नीचे उत्कीर्णित ‘सत्यमेव जयते’ शब्द कहाँ से लिया गया है?
(A) मुंडक उपनिषद
(B) जातक कथा
(C) पुराण
(D) भगवद् गीता
(A) मुंडक उपनिषद
Q30. 1942 में किस प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार क्रिप्स मिशन (Cripps Mission) भारत आया था?
(A) रैम्जे मैकडोनाल्ड
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) स्टैनली बाल्डविन
(D) क्लीमेंट एटली
(B) विंस्टन चर्चिल
Q31. भारत और चीन के बीच स्थित ‘कारकोरम दर्श’ नामक पहाड़ी दर्श इनमें से किसके निकट स्थित है?
(A) कारगिल
(B) पठानकोट
(C) तवांग
(D) श्रीनगर
(A) कारगिल
Q32. इनमें से कौन-सा ग्रह दक्षिणावर्त दिशा में घूमता है?
(A) शुक्र
(B) बृहस्पति
(C) शनि
(D) मंगल
(A) शुक्र
Q33. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने तैराकी में सर्वाधिक ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल किए हैं?
(A) माइकल फेल्प्स
(B) केटी लेडेकी
(C) मार्क स्पिट्ज
(D) रयान लोचटे
(A) माइकल फेल्प्स
Q34. हॉर्नबिल त्योहार एक प्रसिद्ध आदिवासी त्योहार है। यह भारत के इनमें से किस पूर्वोत्तर राज्य में मनाया जाता है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) नागालैंड
(D) मिजोरम
(C) नागालैंड
Q35. नीति आयोग का गठन ………….. को किया गया था।
(A) 1 सितंबर, 2015
(B) 1 अप्रैल, 2016
(C) 1 अप्रैल, 2014
(D) 1 जनवरी, 2015
(D) 1 जनवरी, 2015
Q36. एनएसई (NSE) (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) पुणे
(B) मुंबई
Q37. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) बाघ
(B) शेर
(C) एक सींग वाला गैंडा
(D) थार
(C) एक सींग वाला गैंडा
Q38. अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाला पहला व्यक्ति कौन था?
(A) येलेना सेरोवा
(B) यूरी गागरीन
(C) वैलेन्टिना गोरयाचेवा
(D) नील आर्मस्ट्रांग
(B) यूरी गागरीनp>
Q39. कोशिका की ऊर्जा इकाई (energy currency) को क्या कहा जाता है?
(A) डीएनए
(B) एएमपी
(C) एटीपी
(D) आरएनए
(C) एटीपी
Q40. प्रकाश-संश्लेषण की प्रक्रिया के दौरान कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
Q41. भारत ने पोखरण में पहला नाभिकीय परीक्षण कब किया था?
(A) 18 मई, 1974
(B) 18 मई, 1975
(C) 18 जून, 1974
(D) 28 मई, 2005
(A) 18 मई, 1974
Q42. भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी?
(A) 2009
(B) 2012
(C) 2010
(D) 2011
(C) 2010
Q43. जल एवं अघुलनशील पदार्थों कि मिश्रण के भारी अघुलनशील घटकों का नीचे बैठ जाना क्या कहलाता है?
(A) अवसादन
(B) निस्यंदन
(C) वाष्पन
(D) निथारना
(A) अवसादन
Q44. निम्नलिखित में से कौन-सी विश्व के सबसे लंबे वृक्षों की प्रजाति है?
(A) यूकेलिप्टस
(B) देवदार
(C) रेडवुड
(D) ओक
(C) रेडवुड
Q45. ईएसएस (ESS) एक कम्प्यूटर आधारित प्रणाली है, तो उपयोगकर्ताओं को उद्यमिता संबंधी आँकड़ों को रूपांतरित करने में सक्षम बनाती है। ईएसएस (ESS) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) एग्जीक्यूटिव सर्विस सिस्टम
(B) एग्जीक्यूटिव सीनियर सिस्टम
(C) एग्जीक्यूटिव सीरीज़ सिस्टम
(D) एग्जीक्यूटिव सपोर्ट सिस्टम
(D) एग्जीक्यूटिव सपोर्ट सिस्टम
Q46. एंटोमोफिली परागण इनमें से किसकी मदद से होता है?
(A) कीट
(B) वायु
(C) जन्तु
(D) पानी
(A) कीट
Q47. प्रकृति में पाए जाने वाले धातु यौगिक को क्या कहा जाता है?
(A) खनिज
(B) फ्लक्स
(C) घातुमल
(D) अयस्क
(A) खनिज
Q48. ‘झेलम का युद्ध’ किसने जीता?
(A) पोरस
(B) अशोक
(C) सिकंदर
(D) बाबर
(C) सिकंदर
Q49. “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना” की किशोर श्रेणी के संबंध में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) छोटे कारोबारियों को 25 हजार से लेकर 5 लाख तक का ऋण
(B) छोटे कारोबारियों को 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का ऋण
(C) छोटे कारोबारियों को 35 हजार से लेकर 7.5 लाख तक का ऋण
(D) छोटे कारोबारियों को 75 हजार से लेकर 15 लाख तक का ऋण
(B) छोटे कारोबारियों को 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का ऋण
Q50. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का प्रावधान दिया गया है?
(A) 329A
(B) 325
(C) 327
(D) 326
(D) 326
Q51. भारतीय वायु सेना की संस्थापना कब की गई।
(A) 10 सितंबर, 1932
(B) 8 अक्टूबर, 1932
(C) 10 अप्रैल, 1932
(D) 16 दिसंबर, 1932
(B) 8 अक्टूबर, 1932
Q52. ……………… भारत का एकमात्र राज्य है, जहाँ संगाई हिरण पाए जाते हैं।
(A) मध्य प्रदेश
(B) मणिपुर
(C) असम
(D) केरल
(B) मणिपुर
Q53. भारत के प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन का शुभारंभकब किया गया था?
(A) 2014
(B) 2016
(C) 2015
(D) 2013
(C) 2015
Q54. द जनरल ऑफ एम्प्लॉयमेंट, इंटरेस्ट एंड मनी ‘(The General Theory of Employment, Interest and Money)’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) जॉन मेनार्ड कीन्स
(B) हैरोड और डोमर
(C) लुईस कैरोल
(D) डेविड रिकार्डो
(A) जॉन मेनार्ड कीन्स
Q55. बाबर ने इब्राहिम लोदी को किस लड़ाई में हराया था?
(A) चौसा की लड़ाई
(B) पानीपत की लड़ाई
(C) चंदेरी की लड़ाई
(D) खांडवा की लड़ाई
(B) पानीपत की लड़ाई
Q56. जनवरी 2020 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनमें से कौन-सी महारत्न कंपनी नहीं है?
(A) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
(B) हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड (HNL)
(C) गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL)
(D) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
(B) हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड (HNL)
Q57. 2019 में प्रधानमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियोलॉजी का उद्घाटन कहाँ किया गया था?
(A) ग्रेटर नोएडा
(B) वाराणसी
(C) मुगलसराय
(D) मुंबई
(A) ग्रेटर नोएडा
Q58. निम्नलिखित में से किसे 2018 में शांति के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(A) नादिया मुराद और आर्थर एश्किन
(B) डेनिस मुक्वेज और नादिया मुराद
(C) आर्थर एश्किन और जॉर्ज पी० स्मिथ
(D) डेनिस मुक्वेज और आर्थर एश्किन
(B) डेनिस मुक्वेज और नादिया मुराद
Q59. 1991 में, सरकार ने किसकी अध्यक्षता में कर-सुधार समिति का गठन किया गया था?
(A) नरसिम्हा राव
(B) रघुराम राजन
(C) विजय केलकर
(D) राजा जे० चेलैया
(D) राजा जे० चेलैया
Q60. निम्नलिखित में से कौन लोक सभा के पूर्ण प्राधिकार का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) स्पीकर
(C) उपराष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
(B) स्पीकर
Q61. निम्नलिखित में से किस वर्ष में, महारानी विक्टोरिया की उद्घोषणा में यह एलान किया गया था कि इसके बाद से भारत ब्रिटिश राज द्वारा और उसके नाम पर एक राज्य सचिव के माध्यम से शासित होगा?
(A) 1858
(B) 1857
(C) 1856
(D) 1855
(A) 1858
Q62. सिपाही विद्रोह या ब्रिटिश शासन के विरुद्ध आजादी की पहली लड़ाई किस वर्ष में हुई थी?
(A) 1716
(B) 1836
(C) 1757
(D) 1857
(D) 1857
Q63. भूमि पर स्थित विश्व का सबसे ऊँचा जल प्रपात कौन-सा है?
(A) ऐंजल
(B) गावारनी
(C) रिब्बन
(D) जोग
(A) ऐंजल
Q64. निम्न में से कौन-सा राष्ट्र द्वितीय विश्व युद्ध में “धुरी शक्तियों” का हिस्सा था?
(A) ब्रिटेन
(B) जर्मनी
(C) यूएसए
(D) रूस
(B) जर्मनी
Q65. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह उल्लिखित है कि ‘राज्य न्यायपालिका को लोक सेवाओं में कार्यरत कार्यपालिका से पृथक करने हेतु कदम उठाएगा’?
(A) अनुच्छेद 25
(B) अनुच्छेद 50
(C) अनुच्छेद 35
(D) अनुच्छेद 55
(B) अनुच्छेद 50
Q66. हवा महल का निर्माण किसने करवाया था?
(A) महाराजा सवाई प्रताप सिंह
(B) महाराणा प्रताप सिंह
(C) राजा जय सिंह
(D) महाराजा कुमार सिंह
(A) महाराजा सवाई प्रताप सिंह
Q67. ‘ए पैसेज टू इंडिया (A Passage to India)’ नामक उपन्यास के लेखक कौन हैं?
(A) नीरद सी० चौधरी
(B) ई०एम० फोस्टर
(C) अजीज अहमद
(D) गुन्नार मिर्डल
(B) ई०एम० फोस्टर
Q68. भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष शुरू हुआ था?
(A) 1942
(B) 1940
(C) 1935
(D) 1922
(A) 1942
Q69. OECD (ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवेलपमेंट) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) वाशिंगटन डीसी
(B) पेरिस
(C) टोक्यो
(D) जिनेवा
(B) पेरिस
Q70. अमीर खुसरो का जन्म उत्तर प्रदेश के ……………. में हुआ था।
(A) कानपुर
(B) गाजियाबाद
(C) आगरा
(D) पटियाली
(D) पटियाली
Q71. ‘द इंडियन स्ट्रगल (The Indian Struggle)’ नामक पुस्तक के लेखक इनमें से कौन हैं?
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) सुभाष चंद्र बोस
(D) सुभाष चंद्र बोस
Q72. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?
(A) यांग्त्जी
(B) गंगा
(C) नील
(D) अमेजन
(C) नील
FAQs
प्रश्न. सबसे अधिक उपग्रह वाला ग्रह है?
उत्तर: बृहस्पति की संख्या-82
प्रश्न. एलीफेंटा को किस ने बनाया था?
उत्तर: राष्ट्रकूट शासकों ने
प्रश्न. कोच्चि बंदरगाह को किया कहा जाता है?
उत्तर: अरब सागर की रानी
प्रश्न. भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया?
उत्तर: 26 नवम्बर, 1949 को
प्रश्न. संविधान पूर्णरूप से लागू हुआ?
उत्तर: 26 जनवरी, 1950 को
प्रश्न. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुआ था?
उत्तर: 9 दिसम्बर, 1946 को
प्रश्न. संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुआ था?
उत्तर: 24 जनवरी, 1950 को
प्रश्न. वायु से बजने वाले यंत्र कौन कौन से हैं?
उत्तर: शहनाई, बांसुरी, वेणु, बीन, मशक आदि।
Read Also:
RRB NTPC Gk Questions in Hindi 2025
RRB Gk Questions In Hindi With Answers
RRB NTPC Gk Gs Question in Hindi