Railway Ministerial And Isolated Gk Questions In Hindi

Railway Ministerial And Isolated Gk Questions In Hindi । प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय रेलवे और अन्य जीके विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी बढ़ाएं।
Railway Ministerial And Isolated Gk Questions In Hindi

Q1. कंप्यूटर शब्दावली में, निब्बल (nibble) क्या है?

(A) आधा बाइट

(B) एक टेराबाइट

(C) एक किलोबाइट

(D) एक गीगाबाइट

Q2. सेंधा नमक (rock salt) का खनिज नाम क्या है?

(A) लिमोनाईट (Limonite)

(B) साइडराईट (Siderite)

(C) हेमाटाईट (Hematite)

(D) हेलाईट (Halite)

Q3. इनमें से कौन-सा पर्यावरण संबंधित चिंता का विषय नहीं है?

(A) प्लास्टिक की खपत और इस्तेमाल में वृद्धि

(B) ग्लोबल वार्मिंग

(C) प्रदूषण स्तर का बढ़ना

(D) ओजोन परत का बढ़ना

Q4. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू किया गया था?

(A) विजय साराभाई

(B) विक्रम साराभाई

(C) विवेक साराभाई

(D) राहुल कुमार

Q5. ट्रोजन हॉर्स ………….. का एक रूप है।

(A) सर्विस अटैक

(B) स्लैमर वर्म

(C) मेलिसा वर्म

(D) वायरस अटैक

Q6. मृदूतक (Parenchyma) और श्लेषोतक (collenchyma) ……… ऊतकों के प्रकार हैं।

(A) संवहन

(B) तंत्रिका

(C) सरल स्थायी

(D) यांत्रिक

Q7. …………. उपयोगकर्ता और हार्डवेयर के बीच एक इंटरफेस है।

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम

(B) कमांड

(C) स्क्रीन

(D) मेमोरी

Q8. SAGA-220 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा विकसित किया गया है। SAGA-220 क्या है?

(A) पेसमेकर

(B) उपग्रह

(C) मिसाइल

(D) सुपर कंप्यूटर

Q9. CSIR का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Council of Space and Invention Research (काउंसिल ऑफ स्पेस एंड इन्वेंशन रिसर्च)

(B) Council of Scientific and Industrial Research (काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च)

(C) Committee of Science and Iron Research (कमेटी ऑफ साइंस एंड आयरन रिसर्च)

(D) Council of Scientific and Indian Research (काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडियन रिसर्च)

Q10. सूर्य और चंद्रमा द्वारा गुरूत्वाकर्षण के माध्यम से पृथ्वी को एक ही दिशा में खींचने के कारण क्या उत्पन्न होता है?

(A) बृहत् ज्वार-भाटा (Spring tides)

(B) ज्वार (High tides)

(C) भाटा (Low tides)

(D) लघु ज्वार-भाटा (Neap tides)

Q11. टेलीफोन वायरिंग पर उच्च इंटरनेट गति प्रदान करने वाली तकनीक को क्या कहा जाता है?

(A) एडीएलएस (ADLS)

(B) एएलएसडी (ALSD)

(C) एएसएलडी (ASLD)

(D) एडीएसएल (ADSL)

Q12. प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक चार मूलभूत तत्वों में …………. शामिल हैं।

(A) रसायन, कार्बोहाइड्रेट, पानी और क्लोरोफिल

(B) क्लोरोफिल, सूर्य का प्रकाश, कार्बन डाइऑक्साइड और पानी

(C) कार्बन डाइऑक्साइड, खनिज पदार्थ, क्लोरोफिल और सूर्य का प्रकाश

(D) परजीवी, भोजन, क्लोरोफिल और ऑक्सीजन

Q13. भारत के पहले सुपर कंप्यूटर को क्या कहा जाता है?

(A) सागा (SAGA) 220

(B) परम (PARAM) 6000

(C) ईएनआईएसी (ENIAC)

(D) परम (PARAM) 8000

Q14. जब ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में भी श्वसन होता है, तो इसे ……………… श्वसन कहा जाता है।

(A) वायवीय

(B) संकुचित

(C) परिसंचारी

(D) अवायवीय

Q15. फड़ नामक राजस्थानी चित्रकला शैली, चित्रकारी का …………….. रूप है।

(A) कामुक

(B) धार्मिक

(C) संगीतात्मक

(D) जनजातीय

Q16. इनमें से कौन-सी नीलगिरी पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी है?

(A) डोडावेटा (Doddabetta)

(B) अर्माकोंडा (Armakonda)

(C) अनाइमुडी (Anamudi)

(D) कलसुबाई (Kalsubai)

Q17. पुर्तगालियों द्वारा गोवा पर कब्जा कब किया गया था?

(A) 1605 ई.

(B) 1485 ई.

(C) 1590 ई.

(D) 1510 ई.

Q18. तात्या टोपे उन सेनानायकों में से एक थे, जिन्होंने …………. के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था।

(A) 1857

(B) 1890

(C) 1902

(D) 1859

Q19. वर्ष 1937 में, …………. में पहली बार किसी गाँव में कांग्रेस अधिवेशन का आयोजन हुआ था।

(A) गोरखपुर

(B) फैजपुर

(C) चंपारण

(D) गया

Q20. कौन-सा भारत का सबसे ऊँचा विक्ट्री टॉवर है?

(A) फतेह बुर्ज

(B) झूलता मीनार

(C) कुतुब मीनार

(D) विजय स्तम्भ

Q21. एक ऐसी प्रजाति जो अपने निवास स्थान पर लंबे समय तक खोजे जाने के बाद भी नहीं पाई जा सकती, उसे ……………… प्रजाति कहा जाता है।

(A) विलुप्त

(B) दुर्लभ

(C) असुरक्षित

(D) लुप्तप्राय

Q22. इनमें से कौन-सा केरल का प्रसिद्ध फेस्टिवल गेम है?

(A) भारोत्तोलन

(B) तैराकी

(C) जूजुल्सु

(D) नौका दौड़

Q23. इनमें से किस देश का पुराना नाम अबिसीनिया (Abyssinia) था?

(A) इटली

(B) जर्मनी

(C) जापान

(D) इथियोपिया

Q24. बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’, इनमें से किस उपन्यास का हिस्सा है?

(A) आनन्दमठ

(B) दुर्गेशनन्दिनी

(C) देवी चौधरानी

(D) कपालकुण्डला

Q25. तिरूवरूर और अजंता के मंदिरों की दीवारों पर किस प्रकार की चित्रकारी मौजूद है?

(A) राजस्थानी

(B) मधुबनी

(C) मुगलकालीन

(D) भित्ति (Mural)

Q26. गुजरात में स्थित प्रसिद्ध पेट्रोलियम साइट का नाम क्या है?

(A) अमरेश्वर

(B) अंकलेश्वर

(C) महाबलेश्वर

(D) जलेश्वर

Q27. कौन-सी पंच वर्षीय योजना पी.सी. महालनोबिस (P.C Mahalanobis) मॉडल पर आधारित थी?

(A) चौथी पंच वर्षीय योजना

(B) तीसरी पंच वर्षीय योजना

(C) पहली पंच वर्षीय योजना

(D) दूसरी पंच वर्षीय योजना

Q28. 1973 में केशवानंद भारती केस में इस सवाल को उठाया गया था कि प्रस्तावना को-

(A) पूरी तरह से बदला जा सकता है।

(B) संशोधित किया जा सकता है।

(C) संशोधित नहीं किया जा सकता है।

(D) धाराओं में विभाजित किया जा सकता है।

Q29. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान, अरूणा आसफ अली ने ……………… में राष्ट्रीय कांग्रेस का झंडा फहराया।

(A) नई दिल्ली

(B) गोवा

(C) कलकत्ता (अब कोलकत्ता)

(D) बंबई (अब मुंबई)

Q30. एकात्मक राज्यों में, …………… सरकार सभी सरकारी कार्य करती है।

(A) अंतर्राष्ट्रीय

(B) केंद्र

(C) स्थानीय

(D) राज्य

Q31. साल और सागौन सबसे महत्वपूर्ण …………. पेड़ हैं।

(A) पर्णपाती

(B) शंकुधरी

(C) औषधीय

(D) पुरोगामी (पॉयनियर)

Q32. गुप्त निवेश संबंधित लीक लिए हुए दस्तावेज, जोकि ‘पनामा पेपर्स’ के नाम से मशहूर हैं, …………… से संबंधित हैं।

(A) मोसैक फोंसेका एंड कंपनी (Mossack Fonseca & Co)

(B) स्पेसएक्स (SpaceX)

(C) इंटेरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टीगेटिव जर्नलिस्ट्स (International Consortium of Investigative Journalists)

(D) श्युडड्यूशे साइतुंग (Suddeutsche Zeitung)

Q33. अक्टूबर, 2020 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद हैं?

(A) 448

(B) 395

(C) 495

(D) 398

Q34. अहमदनगर की किसी रानी ने सम्राट अकबर के खिलाफ युद्ध लड़ा था?

(A) रजिया सुल्तान

(B) चाँद बीबी

(C) रूपमती

(D) दुर्गावती

Q35. किस भारतीय शहर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है?

(A) नागपुर

(B) पुणे

(C) हैदराबाद

(D) रांची

Q36. इनमें से कौन-सा संगीत वाद्ययंत्र इंडो-इस्लामिक मूल का नहीं है?

(A) सितार

(B) रबाब

(C) तबला

(D) वीणा

Q37. संयुक्त राष्ट्र के संबंध में संक्षिप्त नाम UPU का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Universal Plane Union (यूनिवर्सल प्लेन यूनियन)

(B) Universal Paid Union (यूनिवर्सल पेड यूनियन)

(C) Universal Private Union (यूनिवर्सल प्राइवेट यूनियन)

(D) Universal Postal Union (यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन)

Q38. एचआईवी (HIV) का इलाज नहीं होने पर …………… हो सकता है।

(A) हेपेटाइटिस

(B) प्लेग

(C) एड्स

(D) कैंसर

Q39. LPG का पूर्ण रूप क्या है?

(A) लिक्विडेड पेट्रोल गैस

(B) लिक्विड पेट्रोलियम गैस

(C) लिक्विड पेट्रोल गैस

(D) लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस

Q40. प्रकाश वर्ष ……………… की इकाई है।

(A) प्रकाश की तीव्रता

(B) द्रव्यमान

(C) समय

(D) दूरी

Q41. पेनिसिलियम एक …………… है।

(A) शैवाल

(B) कवक

(C) जीवाणु

(D) विषाणु

Q42. प्रदूषित हवा में निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण हे बुखार (Hey fever) होता है?

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड

(B) विशिष्ट कणमय पदार्थ

(C) परागकण

(D) ओजोन

Q43. आधुनिक कंप्यूटरों का जनक किसे माना जाता है?

(A) एलन ट्यूरिंग

(B) जेम्स गोसलिंग

(C) गोर्डन ई० मूरे

(D) चार्ल्स बैबेज

Q44. भारत में प्रथम परमाणु बम का परीक्षण किस वर्ष किया गया था?

(A) 1976

(B) 1974

(C) 1973

(D) 1999

Q45. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का एक नवीकरणीय स्त्रोत है?

(A) प्राकृतिक गैस

(B) संश्लेषण गैस

(C) पेट्रोलियम

(D) कोयला

Q46. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई थी ?

(A) 9 अगस्त 1996

(B) 8 अगस्त 1994

(C) 11 अगस्त 1995

(D) 15 अगस्त 1995

Q47. इफेड्रा पौधे को किसके अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है?

(A) टेरिडोफाइटा

(B) आवृतबीजी

(C) ब्रायोफाइटा

(D) अनावृतबीजी

Q48. निम्नलिखित में से कौन-से विटामिन में यीस्ट (yeast) प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?

(A) विटामिन B

(B) विटामिन K

(C) विटामिन A

(D) विटामिन C

Q49. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थीं?

(A) इंदिरा गाँधी

(B) एनी बेसेंट

(C) सरोजिनी नायडू

(D) विजय लक्ष्मी पंडित

Q50. यंग बंगाल आंदोलन किसने शुरू किया था?

(A) कृष्ण मोहन बनर्जी

(B) हेनरी विवियन डिरोजियो

(C) राम गोपाल घोष

(D) मधुसूदन दत्त

Q51. जीन पियरे हैरिसन (Jean Pierre Herrison) द्वारा लिखी गई निम्न में से कौन-सी पुस्तक कल्पना चावला के जीवन पर आधारित है?

(A) द एज ऑफ टाइप

(B) द ल्यूमिनरीज

(C) द सेंस ऑफ इन एडिंग

(D) स्लीपिंग ऑन जुपिटर

Q52. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों का उल्लेख भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग में किया गया है?

(A) भाग 3

(B) भाग 6

(C) भाग 4

(D) भाग 5

Q53. विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 जून

(B) 8 मई

(C) 8 जुलाई

(D) 18 मई

Q54. भारत में, महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा नहीं हटाया जा सकता है। को उनके पद से

(A) मुख्य चुनाव आयुक्त

(B) भारत के राष्ट्रपति

(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(D) प्रधानमंत्री

Q55. निम्नलिखित में से कौन-सा सतत् विकास 2030 के लिए यूएन (UN) का एजेंडा नहीं है?

(A) गरीबी कहीं भी किसी भी रूप में हो, उसे समाप्त करना

(B) 2030 तक खाद्य सुरक्षा प्राप्त करना

(C) विश्व की कुल जनसंख्या में 1/3 तक कमी करना

(D) राष्ट्र के भीतर और राष्ट्रों के मध्य असमानता को कम करना

Q56. पूना समझौते (Poona Pact) पर किस किस ने हस्ताक्षर किये थे?

(A) एम०के० गाँधी और लॉर्ड इरविन

(B) एम०के० गाँधी और एस०सी० बोस

(C) एम०के० गाँधी और बी०आर० अंबेडकर

(D) एम०के० गाँधी और एम०ए० जिन्ना

Q57. दिफू दर्रा (Diphu pass) कहाँ स्थित है?

(A) हिमालय की पीर पंजाल श्रेणी

(B) अरुणाचल हिमालय

(C) दार्जिलिंग और सिक्किम हिमालय

(D) कश्मीर या उत्तर पश्चिमी हिमालय

Q58. विश्व के सबसे अधिक प्राकृतिक गैस भंडार किस देश में हैं?

(A) रूस

(B) ईरान

(C) यूएई (UAE)

(D) इराक

Q59. वैश्विक खुशहाली रिपोर्ट पहली बार किस वर्ष प्रकाशित की गई थी?

(A) 2012

(B) 2010

(C) 2017

(D) 2015

Q60. जिला और सत्र न्यायाधीश …………… के सीधे नियंत्रण के अधीन कार्य करते हैं।

(A) राज्य के कानून मंत्री

(B) राज्य के उच्च न्यायालय

(C) राज्य के राज्यपाल

(D) जिलाधिकारी

Q61. दिलवाड़ा मंदिर ……………. में स्थित है।

(A) औरंगाबाद

(B) भुवनेश्वर

(C) खजुराहो

(D) माउंट आबू

Q62. चारमीनार निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?

(A) हैदराबाद

(B) कानपुर

(C) नई दिल्ली

(D) बेंगलुरू

Q63. मानसून-पूर्व वर्षा, जो केरल और घटना है, को स्थानीय तौर पर कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में एक सामान्य के नाम से जाना जाता है।

(A) मंजरी वर्षा

(B) शीत वर्षा

(C) आम्र वर्षा

(D) काल बैसाखी

Q64. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाली अधिकारी का नाम क्या है? भारतीय पुलिस सेवा की पहली महिला

(A) किरण बेदी

(B) अपर्णा कुमार

(C) रायसीना डायलॉग

(D) कविता देसाई

Q65. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी है?

(A) हिंदुस्तान पेट्रोलियम

(B) भारत पेट्रोलियम

(C) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(D) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड

Q66. निम्नलिखित में से कौन-सा एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज है?

(A) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

(B) टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज

(C) शंघाई स्टॉक एक्सचेंज

(D) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

Q67. भारत की संसद में पहला लोकपाल विधेयक कब पेश किया गया था?

(A) 1975

(B) 1968

(C) 1972

(D) 1965

Q68. छठी शताब्दी ईसा पूर्व के प्रारंभ में भगवान महावीर का जन्म निम्नलिखित में से किस स्थल पर हुआ?

(A) मगध

(B) पाटलिपुत्र

(C) वैशाली

(D) सारनाथ

Q69. घरों के बाहर फर्श को सजाने के लिए कला की निम्न में से किस शैली का उपयोग किया जाता है?

(A) मेहंदी

(B) वारली

(C) मधुबनी

(D) कोलम

Q70. भारत में खिलाफत आंदोलन के बारे में क्या सही है?

(A) यह भारत में मुगल शाही परिवार को पुनः बहाल करने के लिए एक आंदोलन था

(B) यह तुर्की के सुल्तान के समर्थन में एक आंदोलन था

(C) यह जलियांवाला बाग के नरसंहार के खिलाफ एक आंदोलन था

(D) यह पाकिस्तान की मांग का एक आंदोलन था

Q71. भारत का कौन-सा शहर डेट्रॉइट ऑफ एशिया “Detroit of Asia” और ऑटोमोबाइल कैपिटल “Automobile Capital” के नाम से लोकप्रिय है?

(A) कोयंबटूर

(B) चेन्नई

(C) हैदराबाद

(D) जयपुर

Q72. नमक पर ब्रिटिश एकाधिकार का विरोध करने के लिए गाँधीजी ने किस वर्ष में समुद्र तक दांडी मार्च शुरू किया था?

(A) 1929

(B) 1930

(C) 1928

(D) 1927

Q73. जालियाँवाला बाग नरसंहार ………………. को हुआ था।

(A) 20 दिसम्बर 1919

(B) 25 मई 1919

(C) 15 अगस्त 1919

(D) 13 अप्रैल 1919

Q75. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है?

(A) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय

(B) नीति आयोग

(C) वित्त मंत्रालय

(D) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन

आत्म परीक्षण

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा नेत्ररोग नहीं है?

(A) आँखों का सूखना

(B) मोतियाबिंद

(C) बेंघा

(D) ग्लूकोमा

(C) बेंघा

Q2. चंद्रमा पर कदम रखने वाला पहला व्यक्ति कौन था?

(A) जॉर्ज टेलर

(B) बज एल्ड्रिन

(C) नील आर्मस्ट्रांग

(D) कैथरीन जॉनसन

(C) नील आर्मस्ट्रांग

Q3. न्यूटन, …………. के मापन की इकाई है।

(A) शक्ति

(B) दाब

(C) प्रतिरोध

(D) बल

(D) बल

Q4. ‘भुवन’ क्या है?

(A) चंद्रयान 2 के लिए मून इम्पैक्ट प्रोब को दिया गया नाम।

(B) भारत में दूरस्थ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इसरो (ISRO) द्वारा प्रक्षेपित एक लघु उपग्रह।

(C) भारत द्वारा विकसित एक अंतरिक्ष दूरबीन।

(D) इसरो का 3-डी इमेजिंग क्षमताओं से युक्त एक जियो पोर्टल।

(D) इसरो का 3-डी इमेजिंग क्षमताओं से युक्त एक जियो पोर्टल।

Q5. पहला मानव निर्मित संश्लेषित रेशा कौन-सा है?

(A) सिलिकॉन

(B) नायलॉन

(C) एक्रीलिक

(D) स्पैन्डेक्स

(B) नायलॉन

Q6. कोशिकाओं के अध्ययन को ……………. कहा जाता है।

(A) इटियोलॉजी

(B) साइटोलॉजी

(C) साइटोप्लाज्म

(D) सीरोलॉजी

(B) साइटोलॉजी

Q7. उस्ताद अमजद अली खान निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र के वादक हैं?

(A) बांसुरी

(B) संतूर

(C) शहनाई

(D) सरोद

(D) सरोद

Q8. संयुक्त राष्ट्र के ………… प्रमुख अंग हैं।

(A) 6

(B) 4

(C) 8

(D) 3

(A) 6

Q9. पुष्कर मेला का आयोजन पुष्कर में किया जाता है; यह किस जिले में आता है?

(A) अजमेर

(B) आमेर

(C) कोटा

(D) बीकानेर

(A) अजमेर

Q10. भारत सरकार ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किस वर्ष किया था?

(A) 1984

(B) 1986

(C) 1982

(D) 1980

(B) 1986

Q11. दिए गए विकल्पों में से विश्व का सबसे बड़ा अभ्रक भंडार किस देश में स्थित है?

(A) इंग्लैंड

(B) अमेरिका

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) भारत

(D) भारत

Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क का सदस्य नहीं है?

(A) अफगानिस्तान

(B) पाकिस्तान

(C) नेपाल

(D) मलेशिया

(D) मलेशिया

Q13. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 7 अगस्त

(B) 19 जनवरी

(C) 19 जुलाई

(D) 15 अगस्त

(A) 7 अगस्त

Read Also:

COMPUTER GK

Internet Gk in Hindi

RAILWAY GK

Leave a Comment