Railway Group D General Science Question Answer in Hindi

रेलवे परीक्षा के लिए विज्ञान सामान्य ज्ञान (GK) की महत्वपूर्ण जानकारी, Railway Group D General Science Question Answer in Hindi  

Railway Group D General Science Question Answer in Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।

Q1. ……………. एक प्रसिद्ध तारामंडल है, जिसे शाम में देखा जा सकता है। इस तारामंडल को शिकारी (the Hunter) के नाम से भी जाना जाता है।
(A) कैसिओपिया (Cassiopeia)
(B) ड्रेको (Draco)
(C) ओरियन (Orion)
(D) उर्सा मेजर (Ursa Major)

(C) ओरियन (Orion)

Q2. ………….. कोशिका की एक प्रकार की अपशिष्ट निस्तारण प्रणाली है। वे किसी भी बाह्य सामग्री के साथ-साथ खराब हो चुके कोशिकांगों को पचाकर कोशिका को साफ रखने में मदद करते हैं।
(A) प्लास्टिड्स (Plastids)
(B) लाइसोसोम (Lysosomes)
(C) माइटोकॉण्ड्रिया (Mitochondria)
(D) गॉल्जी (Golgi)

(B) लाइसोसोम (Lysosomes)

Q3. …………. को वैद्युतऋणात्मक तत्वों के रूप में जाना जाता है, क्योंकि वे इलेक्ट्रॉन ग्रहण करके ऋणावेशित आयन बनाते हैं।
(A) मिश्रधातुओं
(B) यौगिकों
(C) अधातुओं
(D) मिश्रणों

(C) अधातुओं

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इनपुट डिवाइस है?
(A) ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर
(B) प्रोजेक्टर
(C) हेडफोन
(D) इंकजेट प्रिंटर

(A) ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर

Q5. खगोलीय भौतिक विज्ञानी …………… ऐसे पहले जीवित व्यक्ति वन गए, जिनके नाम पर नासा (NASA) ने अन्तरिक्ष यान का नाम रखा, इन्होंने 1958 में सर्वप्रथम सौर पवन (solar wind) के अस्तित्व को सैद्धांतिक रूप दिया था।
(A) एलन मस्क (Elon Musk)
(B) योहानेस केप्लर (Elon Musk)
(C) युजिन पार्कर (Eugene Parker)
(D) कार्ल सेगन (Carl Sagan)

(C) युजिन पार्कर (Eugene Parker)

Q6. संक्षिप्त शब्द SONAR का पूर्ण रूप क्या है?
(A) सांउड नेविगेशन एंड रेजिंग (Sound Navigation and Ranging)
(B) साउंड ऑब्जर्वेशन नेविगेशन एंड रेंजिंग (Sound Observation Navigation and Ranging)
(C) साउंड नेविगेशन एंड रेंटिंग (Sound Navigation and Rating)
(D) साउंड नोटिफिकेशन एंड रेंजिंग (Sound Notification and Ranging)

(A) सांउड नेविगेशन एंड रेजिंग (Sound Navigation and Ranging)

Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्सनल कम्प्यूटर का एक भाग नहीं है?
(A) सीपीयू (CPU)
(B) यूएसबी USB)
(C) रैम RAM)
(D) रोम (ROM)

(B) यूएसबी USB)

Q8. 1752 में, किस अमेरिकी वैज्ञानिक ने यह बताया कि बिजली कड़कना और आपके कपड़ों से चिंगारी निकलना वास्तव में एक ही परिधाटना है?
(A) थॉमस एडीसन
(B) बेंजामिन फ्रैंकलिन
(C) गैलीलियो गैलिली
(D) आर्कमिडीज

(B) बेंजामिन फ्रैंकलिन

Q9. एक सभागार में, ध्वनि का सातत्य (persistence), ध्वनि के परावर्तन की पुनरावृत्ति का परिणाम है और इसे ……………… कहा जाता है।
(A) तीव्रता
(B) अनुरणन
(C) गुंजन
(D) कंपन

(B) अनुरणन

Q10. निम्नलिखित में से सा कौन-सा स्प्रेडशीट का एक उदाहरण है?
(A) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(B) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
(C) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
(D) माइक्रोसॉफ्ट पावर प्वाइंट

(B) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल

Q11. ………….. इंसुलेटर का एक उदाहरण नहीं है।
(A) मानव शरीर
(B) कांच
(C) रबर
(D) हीरा

(A) मानव शरीर

Q12. शीतल पेय में फ्रिज (सनसनाहट) उत्पन्न करने के लिए निम्नलिखित में से क्या मिलाया जाता है?
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) एसिटिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) कार्बनिक अम्ल

(D) कार्बनिक अम्ल

Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वेब ब्राउजर नहीं है?
(A) मोजिला फायरफॉक्स
(B) विकीपीडिया
(C) गूगल क्रोम
(D) ओपेरा

(B) विकीपीडिया

Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव रक्त में मौजूद एक वर्णक है, जो ऑक्सीजन को हमारे फेफड़ों से शरीर के सभी अंगों में ले जाता है?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) श्वेत रक्त कणिकाएं
(C) लसीका
(D) प्लेटलेट्स

(A) हीमोग्लोबिन

Q15. चाँद की सतह पर सुरक्षित उतरने वाला पहला यान कौन-सा था?
(A) अपोलो 17
(B) लूना 9
(C) स्पूतनिक 25
(D) रेंजन 6

(B) लूना 9

Q16. गुर्दे की विफलता का समय-समय पर गुर्दे की मशीन पर इलाज किया जाता है, इस प्रक्रिया को कहा जाता है।
(A) परिवहन
(B) हीमोडायलिसिस
(C) मेटाबोलिज्म
(D) उत्सर्जन

(B) हीमोडायलिसिस

Q17. निम्न में से किसका संबंध ‘भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम’ से नहीं है?
(A) सत्येन्द्र नाथ बोस
(B) ए.एस. किरण कुमार
(C) सतीश धवन
(D) के. शिवन

(A) सत्येन्द्र नाथ बोस

Q18. ………….. ग्रंथि जो हाइपोथेलमस से एक पतले डंठल से लटकी हुई होती है, मानव शरीर की मास्टर ग्रंथि कहलाती है।
(A) अधिवृक्क
(B) पिट्यूटरी
(C) अग्न्याशय
(D) थायरॉयड

(B) पिट्यूटरी

Q19. मछलियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) मछलियों के गलफड़ों के द्वारा रक्त को पंप किया जाता है और यह ऑक्सीकृत होता है
(B) मछलियों में दोहरा परिसंचरण होता है।
(C) मछली के हृदय से होकर रक्त एक चक्र में केवल एक बार ही प्रवाहित होता है।
(D) मछलियों के हृदय में केवल दो कक्ष होते हैं।

(B) मछलियों में दोहरा परिसंचरण होता है।

Q20. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प प्लास्टर ऑफ पेरिस के बारे में सत्य नहीं है?
(A) प्लास्टर ऑफ पेरिस सफेद होता है।
(B) पानी से गीले होने पर प्लास्टर ऑफ पेरिस में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
(C) टूटी हुई हड्डियों की मरम्मत के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग किया जाता है।
(D) सजावटी डिजाइन बनाने के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग किया जाता है।

(B) पानी से गीले होने पर प्लास्टर ऑफ पेरिस में कोई परिवर्तन नहीं होता है।

Q21. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प विद्युत धारा के तापन प्रभाव का उदाहरण नहीं है?
(A) विद्युत इस्त्री
(B) पंखे की कार्यशीलता
(C) बल्ब
(D) विद्युत केतली

(B) पंखे की कार्यशीलता

Q22. …………. एक पौधा है जो जंगल में उगता है और इसकी पत्तियों पर नुकीले रोम होते हैं जो गलती से छू जाने पर दर्द का कारण बनते हैं।
(A) बिच्छू बूटी (Nettle)
(B) चौलाई (Pigweed)
(C) तिपतिया घास (Clovers)
(D) माइनर लेटस (Miner’s Lettuce)

(A) बिच्छू बूटी (Nettle)

Q23. वोल्टमीटर एक ऐसा यंत्र है जो …………… की उपस्थिति का पता लगा सकता है।
(A) ऊष्मा
(B) कंपन
(C) चुंबकीय क्षेत्र
(D) विभवांतर

(D) विभवांतर

Q24. भारत का कौन-सा बायोस्फीयर रिजर्व, 2018 में बायोस्फीयर रिजर्व यूनेस्को (UNESCO) के विश्व नेटवर्क में शामिल होने वाला भारत का 11वां बायोस्फीयर रिजर्व बन गया है?
(A) कोल्ड डेजर्ट
(B) पचमढ़ी
(C) नंदा देवी
(D) कंचनजंघा

(D) कंचनजंघा

Q25. नाभिकीय ऊर्जा के विकास से संबंधित कौन-सा भारतीय संगठन, कोलकाता में स्थित है?
(A) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC)
(B) राजा रमन्ना उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्र (RRCAT)
(C) परिवर्ती ऊर्जा साइक्लोट्रॉन केंद्र (VECC)
(D) परमाणु खनिज अन्वेषण और अनुसंधान निदेशालय (AMD)

(C) परिवर्ती ऊर्जा साइक्लोट्रॉन केंद्र (VECC)

Q26. फलों में मीठेपन के लिए कौन-सी शर्करा उत्तरदायी है?
(A) फ्रक्टोज
(B) माल्टोज
(C) सुक्रोज
(D) लैक्टोज

(A) फ्रक्टोज

Q27. विद्युत-धारा मापने के लिए प्रयुक्त होने वाले यंत्र को ………… कहा जाता है।
(A) बैटरी
(B) वोल्टमीटर
(C) मीटर
(D) आमीटर

(D) आमीटर

Q28. इसरो (ISRO) के सबसे शक्तिशाली रॉकेट GSLV-MK III को …………. उपनाम दिया गया है
(A) फैट मेन
(B) नॉटी बॉय
(C) नॉटी मेन
(D) फैट बॉय

(D) फैट बॉय

Q29. हल्की और अज्वलनशील होने के कारण …………. गैस का उपयोग गुब्बारों को उड़ाने के लिए किया जाता है।
(A) क्लोरीन
(B) नियॉन
(C) हीलियम
(D) ऑक्सीजन

(C) हीलियम

Q30. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल आईवाश (eyewash) का एक घटक है?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) बोरिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(C) बोरिक अम्ल

Q31. निम्नलिखित में से, कौन सी उपग्रह सुविधा (satellite facility) अत्याधुनिक डेटा अधिग्रहण प्रणालियों से सुसज्जित है, जो विभिन्न उपग्रहों से डेटा प्राप्त करती है?
(A) SCATSAT-1
(B) AGEOS
(C) ISRO
(D) IMGEOS

(D) IMGEOS

Q32. इनमें से कौन-सा तरल पदार्थ आंत से अवशोषित वसा को ग्रहण करता है और अतिरिक्त कोशिकीय स्थान से वापस रक्त में ले जाता है?
(A) केशिकाएं
(B) लसीका
(C) प्लाज्मा
(D) प्लेटलेट्स

(B) लसीका

Q33. कैश (cache) मेमोरी कहाँ स्थित होती हैं?
(A) मॉनिटर
(B) सी.यू.
(C) रैम
(D) सी.पी.यू.

(D) सी.पी.यू.

Q34. मानव के आमाशय (stomach) में कौन-सा अम्ल उत्पन्न होता है?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) साइट्रिक अम्ल

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

Q35. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर वायरस नहीं है, लेकिन मूल रूप से कंप्यूटर भाषा है?
(A) पाइथन (Python)
(B) कोड रेड (Code Red)
(C) सैसर (Sasser)
(D) कॉन्फिकर (Conficker)

(A) पाइथन (Python)

Q36. मानव आँखों में निकट-दृष्टि दोष को क्या कहा जाता है?
(A) मायोपिया (Myopia)
(B) हाइपरमेट्रोपिया (Hypermetropia)
(C) मोतियाबिंद (Cataract)
(D) प्रेसबायोपिया (Presbyopia)

(A) मायोपिया (Myopia)

Q37. …………… वनों की कटाई के लिए जिम्मेदार प्रमुख कारकों में से एक है?
(A) सूखा
(B) ज्वालामुखी विस्फोट
(C) सायक्लोन
(D) कृषि

(D) कृषि

Q38. पक्षियों के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
(A) हर्पेटोलॉजी (Herpetology)
(B) ऑप्थेल्मोलॉजी (Ophthalmology)
(C) एंथ्रोपोलॉजी (Anthropology)
(D) ऑर्निथोलॉजी (Ornithology)

(D) ऑर्निथोलॉजी (Ornithology)

Q39. पाचन तंत्र के चरणों का निम्नलिखित में से कौन सा अनुक्रम सही है?
(A) उत्सर्जन, अंतर्ग्रहण, अवशोषण, पाचन
(B) अवशोषण, उत्सर्जन, पाचन, अंतर्ग्रहण
(C) अंतर्ग्रहण, अवशोषण, उत्सर्जन, पाचन
(D) अंतर्ग्रहण, पाचन, अवशोषण, उत्सर्जन

(D) अंतर्ग्रहण, पाचन, अवशोषण, उत्सर्जन

Q40. निम्नलिखित में से कौन-सा कंप्यूटर का एक हार्डवेयर घटक नहीं है?
(A) की-बोर्ड
(B) मेमोरी
(C) प्रिंटर
(D) माउस

(B) मेमोरी

Q41. हरे पौधे और कुछ जीवाणु अपने भोजन का निर्माण स्वयं करते हैं। वे निम्नलिखित में से कौन-सी पोषण प्रक्रिया अपनाते हैं?
(A) परजीवी पोषण
(B) स्वपोषी पोषण
(C) मृतपोषी पोषण
(D) होलोजॉइक पोषण

(B) स्वपोषी पोषण

Q42. कंप्यूटर के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) कंप्यूटर केवल सॉफ्टवेयर से बना होता है।
(B) कंप्यूटर स्वयं सारी जानकारी व्यवस्थित कर सकता है।
(C) कंप्यूटर केवल हार्डवेयर से बना होता है।
(D) यह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो डेटा को संग्रहित, पुनः प्राप्त और संसाधित करता है।

(D) यह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो डेटा को संग्रहित, पुनः प्राप्त और संसाधित करता है।

Q43. अधातुओं के गुणधर्मों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सामान्यतः सत्य नहीं है?
(A) चालक
(B) हल्के पदार्थ
(C) भंगुर
(D) मंद एवं दीप्तिरहित

(A) चालक

Q44. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में निम्न में से किस देश के पास सबसे बड़ी घरेलू संचार उपग्रह प्रणाली है?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) भारत

(D) भारत

Q45. चंद्रयान-2 के लैंडर का नाम किस वैज्ञानिक के नाम पर रखा गया था?
(A) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(B) विक्रम साराभाई
(C) के. सिवन
(D) के. कस्तूरीरंगन

(B) विक्रम साराभाई

Q46. सल्फाइड के अयस्कों को अतिरिक्त वायु की उपस्थिति में अत्यधिक गर्म करके ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है। इस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A) ज्वलन (burning)
(B) प्रज्वलन (blazing)
(C) तापन (heating)
(D) भर्जन (roasting)

(D) भर्जन (roasting)

Q47. URL, http://www.d2h.com/login.php में कौन-सा घटक वेव पेज के साथ की पहचान करता है?
(A) https:
(B) /login.php
(C) www.d2h.com
(D) //www

(B) /login.php

Q48. निम्नलिखित में से कौन तारयुक्त ब्रॉडबैंड नहीं है?
(A) डायल-अप
(B) केबल
(C) सैटेलाइट
(D) डिजिटल सब्स्क्राइबर लाइन

(C) सैटेलाइट

Q49. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) रक्त शरीर को बीमारी से बचाता है।
(B) रक्त कार्बन डाईऑक्साइड को शरीर की कोशिकाओं से फेफड़ों तक ले जाता है।
(C) रक्त ज्ञानेंद्रिय इनपुट में मदद करता है।
(D) रक्त ऑक्सीजन को फेफेड़ों से शरीर के अन्य भागों में जाता है।

(C) रक्त ज्ञानेंद्रिय इनपुट में मदद करता है।

Q50. निम्न में से कौन-सा एककोशिकीय जीव काला-अजार नामक रोग का कारण है?
(A) एस्कोरिस (Ascaris)
(B) लैशमैनिया (Leishmania)
(C) यकृत पर्णाभ (Liver fluke)
(D) फीताकृमि (Tapeworm)

(B) लैशमैनिया (Leishmania)

Q51. सूरजमुखी के पुष्प की सूर्य की ओर घूमने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A) गति (movement)
(B) घूर्णन (rotation)
(C) फोटोट्रॉफ्ज्मि (phototropism)
(D) लोकोमोशन (locomotion)

(C) फोटोट्रॉफ्ज्मि (phototropism)

Q52. विटीकल्चर (Viticulture) के द्वारा निम्न में से किस भारतीय राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) बिहार

(B) महाराष्ट्र

Q53. मनुष्यों में बौनेपन के लिए निम्नलिखित में से क्या उत्तरदायी हैं?
(A) थायरॉक्सिन (Thyroxin)
(B) पीयूष ग्रंथि (Pituitary)
(C) एड्रेनेलिन (Adrenaline)
(D) अग्न्याशय (Pancreas)

(B) पीयूष ग्रंथि (Pituitary)

Q54. निम्न में से किस वैज्ञानिक का भारत के नाभिकीय क्षेत्र में कोई योगदान नहीं है?
(A) राजा रामान्ना
(B) होमी जे. भाभा
(C) सी. एन. आर. राव
(D) शेखर बसु

(C) सी. एन. आर. राव

Q55. मानव वृद्धि हॉर्मोन किस ग्रंथि द्वारा स्स्रावित होता है?
(A) पिट्यूटरी ग्रंथि का पश्च लोब से
(B) पिट्यूटरी ग्रंथि का अग्र लोब से
(C) थाइराइड ग्रंथि
(D) अग्न्याशय

(B) पिट्यूटरी ग्रंथि का अग्र लोब से

Q56. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकाश के अपवर्तन का उदाहरण नहीं है?
(A) इंद्रधनुष का निर्माण
(B) तारो का टिमटिमाना
(C) मानव आँख द्वारा छवि का निर्माण
(D) अस्त होते हुए सूर्य का रंग लाल होना

(D) अस्त होते हुए सूर्य का रंग लाल होना

Q57. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन से संबंधित अनिवार्य सीमाएं तय करने वाले औद्योगिक देशों के बीच की गई एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है?
(A) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(B) क्योटो प्रोटोकॉल
(C) जिनेवा समझौता
(D) बॉन समझौता

(B) क्योटो प्रोटोकॉल

Q58. चूने के पानी में कार्बन डाइऑक्साइड गैस प्रवाहित करने से …………. के निर्माण के कारण यह दूधिया हो जाता है।
(A) CaCO3
(B) Ca(OH)2
(C) Ca(HCO3)2
(D) CaO

(A) CaCO3

Q59. हार्ड डिस्क किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस है?
(A) ऑफ-लाइन स्टोरेज
(B) तृतीय स्टोरेज
(C) प्राथमिक स्टोरेज
(D) द्वितीयक स्टोरेज

(D) द्वितीयक स्टोरेज

Q60. 1 पेटाबाइट = …………
(A) 1024 TB
(B) 1024 KB
(C) 1024 MB
(D) 1024 GB

(A) 1024 TB

Q61. कम्प्यूटर शब्दावली में CLI का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Code Line interface (कोड लाइन इंटरफेस)
(B) Control line interface (कंट्रोल लाइन इंटरफेस)
(C) Command line interface (कमांड लाइन इंटरफेस)
(D) Central Line Interfae (सेंट्रल लाइन इंटरफेस)

(C) Command line interface (कमांड लाइन इंटरफेस)

Q62. NaCl और NH4Cl के मिश्रण को पृथक करने के लिए निम्नलिखित में से किस विधि का उपयोग किया जा सकता है?
(A) क्रिस्टलीकरण
(B) ऊर्ध्वपातन
(C) अपकेन्द्रण
(D) क्रोमैटोग्राफी

(B) ऊर्ध्वपातन

Q63. इन्वेटोरियल प्लेट पर कोशिका के केन्द्र में गुणसूत्रों का सरेक्षण माइटोसिस के किस चरण का गठन करता है?
(A) टेलोफेज
(B) प्रोफेज
(C) मेटाफेज
(D) एनाफेज

(C) मेटाफेज

Q64. किसी परिपथ में विद्युत धारा के प्रवाह की दिशा को दर्शाने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) गैल्वेनोमीटर
(B) एमीटर
(C) रियोस्टैट
(D) वोल्टमीटर

(A) गैल्वेनोमीटर

Q65. किस भौतिक वैज्ञानिक के सम्मान में ध्वनि के आवृत्ति के एसआई (SI) मात्रक को नाम दिया गया है?
(A) जेसी मैक्सवेल (JC Maxwell)
(B) हेनरिच रूडोल्फ हर्ज (Heinrich Rudolf Hertz)
(C) अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein)
(D) वर्नर कार्ल हाइजेनबर्ग (Werner Karl Heisenberg)

(B) हेनरिच रूडोल्फ हर्ज (Heinrich Rudolf Hertz)

Q66. जे० चैडविक (J Chadwick) ने किस उप-परमाणवीय कण की खोज की थी?
(A) न्यूट्रॉन
(B) न्यूरॉन
(C) प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन

(B) न्यूरॉन

Q67. निम्नलिखित में से कौन-सा शॉर्टकट की किसी फाइल को कॉफी करके डेस्कटॉप पर पेस्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) फाइल पर राइट क्लिक करना और कॉपी पर क्लिक करना + राइट क्लिक ओर पेस्ट करना
(B) Ctrl C + Ctrl V
(C) Ctrl Z + Ctrl Y
(D) Ctrl X + Ctrl V

(B) Ctrl C + Ctrl V

Q68. किस वर्ष में भारत सरकार ने पहले भारतीय चंद्र मिशन, चंद्रयान-I के लिए इसरो (ISRO) के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी?
(A) 2003
(B) 2001
(C) 2013
(D) 2008

(A) 2003

Q69. उस सोडियम यौगिक का नाम बताएं, जिसका प्रयोग पानी की कठोरता को स्थाई रूप से हटाने के लिए किया जाता है।
(A) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम कार्बोनेट

(D) सोडियम कार्बोनेट

Q70. निम्नलिखित में से किसका उपयोग धातु के खंडों में दरारों और दोषों का पता लगाने के लिए किया जाता है?
(A) साउंड नेविगेशन और रेंजिंग (SONAR)
(B) प्रतिध्वनिक (Echo)
(C) अनुरणन (Reverberation)
(D) पराध्वनिक (Ultrasound)

(D) पराध्वनिक (Ultrasound)

Q71. अंडमान टील (Andaman Teal) जंतुओं की प्रजाति की किस श्रेणी का उदाहरण है?
(A) स्थानिक प्रजाति
(B) दुर्लभ प्रजाति
(C) विलुप्त प्रजाति
(D) सामान्य प्रजाति

(A) स्थानिक प्रजाति

Q72. निम्न में से किसका संबंध भारत में हुई श्वेत क्रांति से नहीं है?
(A) आनंद (Anand)
(B) नॉर्मन बोरलॉग (Norman Borlaug)
(C) अमूल (Amul)
(D) डॉ. वर्गिज कुरियन (Dr Verghese Kurien)

(B) नॉर्मन बोरलॉग (Norman Borlaug)

Q73. उस रसायन-वैज्ञानिक का नाम बताइए, जिसने यह सिद्ध किया कि किसी तत्व का परमाणु क्रमांक उसके परमाणु द्रव्यमान की तुलना में अधिक मौलिक गुण है, जिसके कारण मेंडलीफ का आवर्त सारणी में संशोधन किया गया था?
(A) जॉन न्यूलैंड्स (John Newlands)
(B) दमित्री इवानोविच मेंडलीफ (Dmitri Ivanovich Mendeleev)
(C) जोहान डोबेराइनर (Johann Dobereiner)
(D) हेनरी मोसले (Henry Moseley)

(D) हेनरी मोसले (Henry Moseley)

Q74. 1974 में पोखरण में हुए भारत के प्रथम नाभिकीय परीक्षण के समय परमाणु ऊर्जा आयोग (Atomic Energy Commission) के चेयरमैन कौन थे?
(A) राजगोपाल चिदंबरम
(B) होमी सेठना
(C) राजा रामान्ना
(D) एपीजे अब्दुल कलाम

(B) होमी सेठना

Q75. निम्नलिखित में कौन-सा एक ऑडियो फाइल का एक्सटेंशन है?
(A) .WMA
(B) .MOV
(C) .MP5
(D) .WMV

(A) .WMA

Q76. दूरसंचार विभाग द्वारा जारी किए गए उस वेब पोर्टल का नाम क्या है, जो अपने क्षेत्र में मौजूद मोबाइल टावरों द्वारा उत्सर्जित विकिरण के संसूचन की अनुमति प्रदान करेगा और सरकार द्वारा निर्धारित विद्युत-चुंबकीय क्षेत्र (EMF) उत्सर्जन संबंधी मानदंडों के अनुपालन की जांच करेगा?
(A) संचार ज्ञान
(B) तरंग किरण
(C) संचार सेवा
(D) तरंग संचार

(D) तरंग संचार

Q77. उस प्रसिद्ध जीव-वैज्ञानिक का नाम बताइए, जिससे गैलापागोस द्वीप-समूह का नाम जुड़ा हुआ है।
(A) जोहान ग्रेगर मेंडल (Johann Gregor Mendel)
(B) अर्नस्ट हैकेल (Ernst Haeckel)
(C) कार्ल लिनियस (Carl Linnaeus)
(D) चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin)

(D) चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin)

Q78. निम्नलिखित में से किसे सुपर-नेटवर्क या मेटा-नेटवर्क कहा जाता है?
(A) सर्वर (Server)
(B) इंटरनेट (Internet)
(C) एलएएन (LAN)
(D) एमएएन (MAN)

(B) इंटरनेट (Internet)

Q79. ‘होमो सेपियन्स’ (homo sapiens) शब्द किसके द्वारा दिया गया था?
(A) सी लिनियस (C. Linnaeus)
(B) डार्विन (Darwin)
(C) मिलर (Miller)
(D) जी॰जे० मेंडल (G. J. Mendal)

(A) सी लिनियस (C. Linnaeus)

Q80. अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय किस शहर में स्थित है?
(A) न्यूयॉर्क (New York)
(B) लॉस बनोस (Los Banos)
(C) रोम (Rome)
(D) पेरिस (Paris)

(B) लॉस बनोस (Los Banos)

Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑफिस पैकेज नहीं है?
(A) डब्ल्यूपीएस (WPS)
(B) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2010 (Microsoft Office 2010)
(C) क्वांटम (Quantum)
(D) लिब्रे (Libre)

(C) क्वांटम (Quantum)

Q82. अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Elinstein) को 1921 में निम्न में से किसके लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था?
(A) डॉप्लर प्रभाव
(B) प्रकाश वैद्युत प्रभाव
(C) सापेक्षता का सिद्धांत
(D) रेडियोधर्मिता

(B) प्रकाश वैद्युत प्रभाव

Q83. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय वन्यजीव अभ्यारण्य, एशियाई शेरों (Asiatic Lions) का आवास है?
(A) गिर
(B) सरिस्का
(C) कान्हा
(D) बांधवगढ़

(A) गिर

Q84. सामान्य गेहूं का वानस्पतिक नाम (Botanical name) क्या है?
(A) हिबिस्कस रोजा सिनेंसिस (Hibiscus Rosa Sinensis)
(B) ट्रिटिकम ऐस्टिवम (Triticum Aestivum)
(C) जिया मेज (Zea Mays)
(D) ब्रेसिका कैंपेस्ट्रिस (Brassica Campestris)

(B) ट्रिटिकम ऐस्टिवम (Triticum Aestivum)

Q85. कक्षा में प्रक्षेपित किए जाने वाले पहले भारतीय उपग्रह का नाम बताइए।
(A) आर्यभट्ट
(B) कल्पना
(C) भास्कर
(D) रोहिणी

(A) आर्यभट्ट

Q86. ग्रहों की गति के नियमों का प्रतिपादन किसने किया?
(A) आइजक न्यूटन
(B) जोहान्स केप्लर
(C) गैलीलियो
(D) रोजर बेकन

(B) जोहान्स केप्लर

Q87. इनमें से किसे “C” लैंग्वेज को विकसित करने का श्रेय दिया जाता है?
(A) डेनिस रिची
(B) स्टीव रोजर्स
(C) बिल गेट्स
(D) यशवंत कानेटकर

(A) डेनिस रिची

Q88. उस जर्मन रसायनज्ञ का नाम् बताइए, जिसने 1817 में तत्वों को त्रिकों (Triads) में समूहबद्ध किया।
(A) हेनरी मोसले (Henry Moseley)
(B) दामित्री इवानोविच मेंडलीफ (Dmitri Ivanovich Mendeleev)
(C) जॉन न्यूलैंड्स (John Newlands)
(D) जोहान वाल्फगेंग डोबेरिनर (Johann Wolfgang Dobereiner)

(D) जोहान वाल्फगेंग डोबेरिनर (Johann Wolfgang Dobereiner)

Q89. टेलिकम्यूनिकेशंस एप्लीकेशंस के लिए बल्क डेटा ट्रांसफर करने में सहायता हेतु इसरो (ISRO) ने फरवरी 2019 को किस संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया था?
(A) GSAT-30
(B) GSAT-13
(C) GSAT-31
(D) GSAT-32

(C) GSAT-31

Q90. तेंदू, अमलतास, बेल जैसे सामान्य पेड़ भारत में किस प्रकार के वनों में पाए जाते हैं?
(A) आर्द्र पर्णपाती वन
(B) उष्णकटिबंधीय कंटीले वन
(C) मोंटेने वन
(D) शुष्क पर्णपाती वन

(D) शुष्क पर्णपाती वन/p>

Q91. कैल्शियम ऑक्साइड का दूसरा नाम क्या है?
(A) अनबुझा चूना
(B) सीमेंट
(C) लाइम सोडा
(D) बेकिंग सोडा

(A) अनबुझा चूना

Q92. भारत सरकार के द्वारा बीसीजी (BCG) टीकाकरण और टी.बी. उपचार को शामिल करते हुए जिला टी.बी. सेंटर मॉडल के रूप में वर्ष …………… में नेशनल टी.बी. प्रोग्राम (NTP) लांच किया गया था।
(A) 1963
(B) 1960
(C) 1961
(D) 1962

(D) 1962

Q93. जिप्सम को 373 K पर गर्म करने पर यह जल के अणुओं को अलग कर देता है और कैल्शियम सल्फेट हेमीहाईड्रेट बन जाता है। इस पदार्थ का उपयोग खिलौने बनाने, सजावट का सामान बनाने और सतह को चिकना करने के लिए किया जाता है। इस पदार्थ को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है?
(A) मिट्टी
(B) सीमेंट
(C) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(D) सिलखड़ी

(C) प्लास्टर ऑफ पेरिस

Q94. निम्न में से क्या किसी वीडियो फाइल का एक्स्टेंशन नहीं है?
(A) .jpeg
(B) .mov
(C) .avi
(D) .mp4

(A) .jpeg

Q95. इनमें से कौन अमेरिकी कम्प्यूटर कंपनी सन माइक्रोसिस्टम्स (Sun microsystems) जिसका बाद में ओरेकल (Oracle) ने अधिग्रहण कर कर लिया था, के संस्थापकों में से एक है?

(A) सत्या नडेला
(B) विनोद खोसला
(C) सुंदर पिचाई
(D) सबीर भाटिया

(B) विनोद खोसला

Q96. भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV-C45) ने 1 अप्रैल, 2019 को एमीसेट (EMISAT) और 28 अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक उपग्रहों को सफलतापूर्वक कहाँ से प्रक्षेपण किया?
(A) सेंटर स्पैशियल गुयानिस, कोरो (Centre Spatial guyanais, Kourou)
(B) यू.आर. राव उपग्रह केन्द्र (UR Rao Satellite Centre)
(C) सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र (Satish Dhawan Space Centre)
(D) फ्रेंच गुयाना स्पेसपोर्ट (Spaceport in French Guaiana)

(C) सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र (Satish Dhawan Space Centre)

Q97. 1964 में भारत का पहला प्रेशराइज्ड हैवी वॉटर रिएक्टर (PHWR) अटॉमिक एनर्जी ऑफ …………… लिमिटेड और भारत के एनपीसीआईएल (NPCIL) का संयुक्त उपक्रम था।
(A) इजराइल (Israel)
(B) यू.एस.एस.आर (USSR)
(C) कनाडा (Canada)
(D) फ्रांस (France)

(C) कनाडा (Canada)

Q98. किसी विलयन में हाइड्रोजन आयन सांद्रता मापने का पैमाना क्या है?
(A) पीएच (pH) पैमाना
(B) ओएच (OH) पैमाना
(C) हाइड्रोजन पैमाना
(D) डीबी (dB) पैमाना

(A) पीएच (pH) पैमाना

Q99. निम्नलिखित में से कौन-सा आयनिक यौगिक का एक गुणधर्म है?
(A) यह मिट्टी के तेल और पेट्रोल जैसे विलायकों में घुलनशील होता है।
(B) यह कठोर होता है और आसानी से नहीं टूटता।
(C) यह ठोस अवस्था में विद्युत का सुचालन करता है।
(D) इसका क्वथनांक एवं गलनांक उच्च होता है।

(D) इसका क्वथनांक एवं गलनांक उच्च होता है।

Q100. निम्न में से कौन सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) एमएस डॉस (MS DOS)
(B) मिंट (Mint)
(C) उबुन्टू (Ubuntu)
(D) जावा (Java)

(D) जावा (Java)

Q101. निम्नलिखित में से कौन सा मानव आँख का एक हिस्सा नहीं है ?
(A) पुतली (Iris)
(B) कर्णावर्त्त (Cochlea)
(C) कॉर्निया (Cornea)
(D) पक्ष्माभि मांसपेशियां (Ciliary muscles)

(B) कर्णावर्त्त (Cochlea)

Q102. मानवों में, वृक्क में …………. द्वारा घुलनशील नाइट्रोजन यौगिकों के रूप में उत्सर्जित उत्पादों को हटाया जाता है।
(A) केंद्रिक (nucleus)
(B) माइटोकॉण्ड्यिा (mitochondria)
(C) नेफ्रॉन (nephrons)
(D) पोषण (nutrition)

(C) नेफ्रॉन (nephrons)

Q103. निम्नलिखित में से किस उपग्रह को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा एक नेविगेशन उपग्रह के रूप में लॉन्च किया गया?
(A) SARAL
(B) IRNSS-11
(C) SCATSAT-1
(D) RESOURCESAT-2A

(B) IRNSS-11

Q104. निम्नलिखित में से कौन सी एक पर्यावरणीय चिंता नहीं है?
(A) प्लास्टिक के उपभोग और उपयोग में वृद्धि
(B) ग्लोबल वार्मिंग
(C) प्रदूषण के स्तर में वृद्धि
(D) ओजोन परत का बढ़ना

(D) ओजोन परत का बढ़ना

Q105. IN निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि, मानव शरीर में पाई जाने वाली सबसे बड़ी ग्रंथि होती हैं?
(A) ग्रसिका ग्रंथि (Esophageal glands)
(B) स्तन-ग्रंथि (Mammary gland)
(C) यकृत (Liver)
(D) स्वेद-ग्रंथि (Sweat glands)

(C) यकृत (Liver)

Q106. वह पुस्तक जिसमें सभी लुप्तप्राय जानवरों और पौधों का रिकॉर्ड रखा जाता है, उसे ………….. कहते हैं।
(A) इको सर्वे बुक (Eco Survey Book)
(B) रेड डाटा बुक (Red Data Book)
(C) वाइल्ड लाइफ एनालिसित बुक (Wild Life Analysis Book)
(D) एनिमल सर्वे बुक (Animal Survey Book)

(B) रेड डाटा बुक (Red Data Book)

Q107. जमीन में पानी के निस्यंदन की प्रक्रिया को ………….. के रूप में जाना जाता है।
(A) जलदायी स्तर
(B) कुंआ
(C) बावड़ी
(D) अंतःस्यंदन

(D) अंतःस्यंदन

Q108. विद्युत के माध्यम से किसी अन्य पदार्थ के ऊपर, किसी भी अन्य बांछित धातु की परत चढ़ाने की प्रक्रिया को ………….. कहा जाता है।
(A) इलेक्ट्रोप्लेटिंग
(B) इलेक्ट्रो मैग्नेट
(C) इलेक्ट्रोड
(D) इलेक्ट्रो कंडक्टर

(A) इलेक्ट्रोप्लेटिंग

Q109. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नॉन-बोलेटाइल मेमोरी (non-volatile memory) का उदाहरण है?
(A) ROM
(B) RAM
(C) LAI
(D) VLSI

(A) ROM

Q110. किसने भविष्यवाणी की है कि ‘नाभिकीय प्रौद्योगिकी केवल बिजली क्षेत्र में ही नहीं बल्कि जीवन की बेहतरी तथा अन्य सामाजिक उपयोगों के लिए भी बहुत आवश्यक हो जाएगी?
(A) जे.सी. बोस
(B) होमी जे. भाभा
(C) सर सी. वी. रमन
(D) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

(B) होमी जे. भाभा

Read Also:

RRB NTPC Gk Gs Question in Hindi

RRB Gk Questions In Hindi With Answers

Railway Ministerial And Isolated Gk Questions In Hindi

100+ Railway Group D Gk 2025

Leave a Comment