Q81. लकड़ी के विभिन्न मुखौटों का उपयोग करके किया जाने वाला लोकप्रिय नृत्य-गंभीरा (Gambhira), इनमें से किस राज्य से संबंधित है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) तेलंगाना
(D) पश्चिम बंगाल
(D) पश्चिम बंगाल
Q82. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प अरविंद सुब्रमण्यन समिति से संबंधित है?
(A) खनन नीति
(B) जीएसटी (GST)
(C) ई-कॉमर्स का कराधान
(D) ग्रामीण क्रेडिट
(B) जीएसटी (GST)
Q83. आयरकूट के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना ने कब पोर्टो नोवो (Porto Novo) में हैदर अली को हराया और मद्रास को बचाया था?
(A) जुलाई, 1771
(B) जुलाई, 1781
(C) जुलाई, 1761
(D) जुलाई, 1780
(B) जुलाई, 1781
Q84. विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति कहाँ पाई जाती है?
(A) जापान
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) चिली
(D) फिलीपींस
(B) ऑस्ट्रेलिया
Q85. आईएमएफ (IMF) और विश्व बैंक का गठन 1944 में हुआ था। उनके मुख्यालय किस शहर में स्थित है?
(A) वियना
(B) जिनेवा
(C) वाशिंगटन डीसी
(D) न्यूयॉर्क
(C) वाशिंगटन डीसी
Q86. चंद्रगुप्त मौर्य के गुरू कौन थे?
(A) स्कंदगुप्त
(B) विष्णु गुप्त
(C) विष्णु शर्मा
(D) कल्हण
(B) विष्णु गुप्त
Q87. प्रत्येक वर्ष …. द्वारा ‘व्यापार करने की सुगमता संबंधी सूचकांक’ को जारी किया जाता है।
(A) हार्वर्ड बिजनेस स्कूल
(B) विश्व बैंक समूह
(C) विश्व आर्थिक मंच
(D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) विश्व बैंक समूह
Q88. सिंहचतुर्मुख स्तंभ कहाँ स्थित है?
(A) सारनाथ
(B) घौली
(C) नागार्जुन हिल्स
(D) बराबर हिल्स
(A) सारनाथ
Q89. उलट बाँसी किस भक्त कवि का एक विशिष्ट योगदान है?
(A) तुकाराम
(B) नानक
(C) कबीर
(D) सूरदास
(C) कबीर
Q90. भारत इनमें से किस संगठन का सदस्य नहीं है?
(A) शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाईजेशन
(B) संयुक्त राष्ट्र
(C) नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाईजेशन
(D) जी20
(C) नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाईजेशन