RAILWAY GK

Q71. काठियावाड़ प्रायद्वीप का भौगोलिक और सांस्कृतिक विस्तार है।
(A) अहमदाबाद
(B) हैदराबाद
(C) राजस्थान
(D) रायपुर

(A) अहमदाबाद

Q72. मोअत्सू (Moatsu) पर्व भारत के किस भाग में मनाया जाता है?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) गोआ
(D) नागालैंड

(D) नागालैंड

Q73. निम्नलिखित में से क्या ग्रामीण विकास का समर्थन नहीं करता है?
(A) मानव संसाधनों का विकास
(B) शहरी ऋण
(C) विपणन का विकास
(D) जैविक खेती को बढ़ावा

(B) शहरी ऋण

Q74. किस कैबिनेट मिशन ने भारतीय संविधान के निर्माण हेतु एक संविधान सभा का प्रस्ताव रखा था?
(A) कैबिनेट मिशन योजना, 1946
(B) कैबिनेट मिशन योजना, 1949
(C) कैबिनेट मिशन योजना, 1936
(D) कैबिनेट मिशन योजना, 1945

(A) कैबिनेट मिशन योजना, 1946

Q75. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गयी थी?
(A) 1919
(B) 1921
(C) 1918
(D) 1916

(D) 1916

Q76. भारत के उच्चतम न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी?
(A) सुजाता वी मनोहर
(B) इंदिरा बनर्जी
(C) आर भानुमती
(D) एम फातिमा बीवी

(D) एम फातिमा बीवी

Q77. निम्नलिखित में से कौन-सी फिल्म सत्यजीत रे द्वारा निर्देशित है?
(A) महल
(B) कोरा कागज
(C) प्यासा
(D) पथेर पांचाली

(D) पथेर पांचाली

Q78. इंडियन सिविल सर्विस में पदभार ग्रहण करने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(A) हरिभाई पटेल
(B) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(C) लक्ष्मी कांत झा
(D) सत्येंद्रनाथ टैगोर

(D) सत्येंद्रनाथ टैगोर

Q79. निम्नलिखित में से कौन-सा महाराष्ट्र का लोक नृत्य है?
(A) मांडो
(B) बाउल
(C) लावणी
(D) बिहू

(C) लावणी

Q80. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है कि राष्ट्रपति के आदेश द्वारा एक अंतर्राज्यीय परिषद का गठन किया जा सकता है?
(A) अनुच्छेद-264
(B) अनुच्छेद-261
(C) अनुच्छेद-263
(D) अनुच्छेद-262

(C) अनुच्छेद-263

Pages ( 8 of 37 ): « Previous1 ... 67 8 910 ... 37Next »