Q61. तात्या टोपे उन सेनानायकों में से एक थे, जिन्होंने ……… के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था।
(A) 1857
(B) 1890
(C) 1902
(D) 1859
(A) 1857
Q62. वर्ष 1937 में, ……… में पहली बार किसी गाँव में कांग्रेस अधिवेशन का आयोजन हुआ था।
(A) गोरखपुर
(B) फैजपुर
(C) चंपारण
(D) गया
(B) फैजपुर
Q63. कौन-सा भारत का सबसे ऊँचा विक्ट्री टॉवर है?
(A) फतेह बुर्ज
(B) झूलता मीनार
(C) कुतुब मीनार
(D) विजय स्तम्भ
(A) फतेह बुर्ज
Q64. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विषाणुजनित नहीं है?
(A) चेचक
(B) तपेदिक
(C) इंफ्लुएंजा
(D) खसरा
(B) तपेदिक
Q65. निम्नलिखित में से कौन-सा कंप्यूटर के हार्डवेयर का एक भाग नहीं है?
(A) मॉनिटर
(B) की-बोर्ड
(C) सीपीयू (CPU)
(D) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
(D) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
Q66. ऑटोमोबाइल वाहनों में लगे उस उपकरण को क्या कहा जाता है, जो यात्रा के दौरान तय की गई दूरी को दर्शाता है?
(A) ऑटोमीटर (Autometer)
(B) आरपीएम मीटर (RPM meter)
(C) स्पीडोमीटर (Speedometer)
(D) ओडोमीटर (Odometer)
(D) ओडोमीटर (Odometer)
Q67. हार्ड डिस्क किस प्रकार के डेटा स्टोरेज डिवाइस का एक उदाहरण है?
(A) ऑफ-लाइन स्टोरेज
(B) प्राथमिक स्टोरेज
(C) तृतीयक स्टोरेज
(D) द्वितीयक स्टोरेज
(D) द्वितीयक स्टोरेज
Q68. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष (Chairman) कौन होता है?
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) प्रधानमंत्री
(C) भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(D) विपक्ष का नेता
(C) भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
Q69. चंद्रगुप्त प्रथम के बाद गुप्त साम्राज्य की बागडोर किसने संभाली?
(A) ब्रह्मगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) शूद्रक
(D) श्रीगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
Q70. मध्य प्रदेश में भगवान बुद्ध के सम्मान में सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया बौद्ध स्मारक है।
(A) धामक स्तूप
(B) बाविकोंडा स्तूप
(C) महाबोधि स्तूप
(D) सांची स्तूप
(D) सांची स्तूप