Q51. भारत में निम्न में से किस स्थल को ‘काला पानी’ के नाम से जाना जाता था?
(A) अंडमान द्वीप
(B) कच्छ की खाड़ी
(C) केरल के अप्रवाही जल (backwaters)
(D) लक्षद्वीप
(A) अंडमान द्वीप
Q52. लक्षद्वीप के अधिकांश लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा कौन-सी है?
(A) कोंकणी
(B) मराठी
(C) मलयालम
(D) कन्नड
(C) मलयालम
Q53. यक्षगान (Yakshagana) किस भारतीय राज्य की लोक प्रस्तुति है?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) असम
(B) कर्नाटक
Q54. उस नोबेल पुरस्कार विजेता का नाम बताइए, जो वनोन्नमूलन के खिलाफ आरंभ हुए जन-आंदोलन के संस्थापक हैं।
(A) मे-ब्रिट मोजर (May-Britt moser)
(B) फ्रैंकोइस बैरे (Francoise Barre)
(C) वंगारी मथाई (Wangari Mathai)
(D) लिंडा बक (Linda Buck)
(C) वंगारी मथाई (Wangari Mathai)
Q55. पहली सोशल मीडिया साइट कौन-सी थी?
(A) माईस्पेस (Myspace)
(B) सिक्स डिग्रीज (Six Degrees)
(C) फ्रेंडस्टर (Friendster)
(D) लिंक्ड-इन (Lonkedin)
(B) सिक्स डिग्रीज (Six Degrees)
Q56. निम्नलिखित में से क्या केवल पादप कोशिकाओं में पाया जाता है?
(A) गॉल्जी काय (Golgi apparatus)
(B) माइटोकॉण्ड्यिा ( Mitochondrion)
(C) लवक (Plastids)
(D) केंद्रक (Nucleus)
(C) लवक (Plastids)
Q57. इंटरक्रॉपिंग (अंतर-फसल) प्रक्रिया इनमें से किसे दर्शाती है?
(A) वर्ष-दर-वर्ष एक पौधा उगाना
(B) हर बार फसलों को बदलना
(C) पास-पास दो या दो से अधिक फसलें उगाना
(D) अलग-अलग समय पर विभिन्न फसलें उगाना
(C) पास-पास दो या दो से अधिक फसलें उगाना
Q58. फड़ नामक राजस्थानी चित्रकला शैली, चित्रकारी का ………… रूप है।
(A) कामुक
(B) धार्मिक
(C) संगीतात्मक
(D) जनजातीय
(B) धार्मिक
Q59. इनमें से कौन-सी नीलगिरी पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी है?
(A) डोडाबेटा (Doddabetta)
(B) अर्माकोंडा (Armakonda)
(C) अनाइमुडी (Anamudi)
(D) कलसुबाई (Kalsubai)
(A) डोडाबेटा (Doddabetta)
Q60. पुर्तगालियों द्वारा गोवा पर कब्जा कब किया गया था?
(A) 1605 ई.
(B) 1485 ई.
(C) 1590 ई.
(D) 1510 ई.
(D) 1510 ई.