RAILWAY GK

Q41. ओ.एन.जी.सी. (ONGC) इनमें में से किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(A) कृषि
(B) शिक्षा
(C) स्वास्थ्य
(D) ऊर्जा

(D) ऊर्जा

Q42. प्रदान की गई सेवाओं के एवज में सेवानिवृत्ति के समय नियोक्ता द्वारा कर्मचारी को दी जाने वाली राशि को क्या कहा जाता है?
(A) उपदान (Gratuity)
(B) बोनस (Bonus)
(C) पेंशन (Pension)
(D) भविष्य निधि (Provident Fund)

(A) उपदान (Gratuity)

Q43. प्रथम लोकसभा चुनाव कब आयोजित किए गए थे?
(A) 1953-54
(B) 1949-50
(C) 1948-49
(D) 1951-52

(D) 1951-52

Q44. कैश (cache) मेमोरी कहाँ स्थित होती है?
(A) मॉनिटर (Monitor)
(B) सी.यू. (CU)
(C) रैम (RAM)
(D) सी.पी.यू. (CPU)

(D) सी.पी.यू. (CPU)

Q45. भू-आकृतियों और उनकी उत्पत्ति के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
(A) जल विज्ञान (Hydrology)
(B) जलवायु विज्ञान (Climatology)
(C) मृदा भूगोल (Soil Geopraphy)
(D) भू-आकृति विज्ञान (Geomorphology)

(D) भू-आकृति विज्ञान (Geomorphology)

Q46. निम्नलिखित में से किसे विश्व के सर्वोच्च युद्धक्षेत्र के रूप में जाना जाता है?
(A) नन्दा देवी ग्लेशियर
(B) गंगोत्री ग्लेशियर
(C) सियाचिन ग्लेशियर
(D) राथोंग ग्लेशियर

(C) सियाचिन ग्लेशियर

Q47. सिंधु घाटी सभ्यता के निम्न में से किस स्थल को सबसे पहले खोजा गया था?
(A) मोहनजोदड़ों
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) कालीबंगा

(B) हड़प्पा

Q48. निम्नलिखित में से किस शहर को ‘पूर्व का स्कॉटलैंड’ कहा जाता है?
(A) इम्फाल
(B) शिलांग
(C) आइजोल
(D) सिलचर

(B) शिलांग

Q49. भारत में विधानसभा चुनाव में उपरोक्त में से कोई नहीं (NOTA) विकल्प का पहली बार इस्तेमाल कब किया गया था?
(A) अक्टूबर 2000
(B) जनवरी 1950
(C) नवम्बर 2013
(D) अगस्त 1947

(C) नवम्बर 2013

Q50. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन कब और कहाँ शुरू हुई थी?
(A) 24 अक्टूबर, 1984 को कोलकाता में
(B) 15 अगस्त, 1947 को दिल्ली में
(C) 2 अक्टूबर, 1945 को बैंगलोर में
(D) 26 जनवरी, 1950 को बॉम्बे में

(A) 24 अक्टूबर, 1984 को कोलकाता में

Pages ( 5 of 37 ): « Previous1 ... 34 5 67 ... 37Next »