Q31. गोलीय दर्पण की परावर्तक सतह का केन्द्र बिंदु क्या कहलाता है?
(A) वक्रता केन्द्र
(B) ध्रुव (Pole)
(C) फोकस
(D) मुख्य अक्ष
(B) ध्रुव (Pole)
Q32. प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-1956) की योजना का मसौदा तैयार करने में शामिल युवा अर्थशास्त्री कौन थे?
(A) के. एन. राज (KN Raj)
(B) स्वर्ण सिंह (Swaran Singh)
(C) पी. सी. महलानोबिस (PC Mahalanobis)
(डी) बी. वी बीवी केसकर
(A) के. एन. राज (KN Raj)
Q33. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय मानक समय को सटीक ढंग से दर्शाता है?
(A) जीएमटी +4.30
(B) जीएमटी-4.30 बजे
(C) जीएमटी-5.30
(D) जीएमटी +5.30
(D) जीएमटी +5.30
Q34. अवध राज्य को किसने ब्रिटिश भारत राज्य में विलय किया ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स (Waren Hastings)
(B) लॉर्ड वेलेजली (Lord Wellesley)
(C) लॉर्ड डलहौजी (Lord Dalhousie)
(D) लॉर्ड कर्जन (Lord Curzon)
(C) लॉर्ड डलहौजी (Lord Dalhousie)
Q35. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय इनमें से किस स्थान पर है?
(A) न्यूयार्क
(B) पेरिस
(C) विएना
(D) जिनेवा
(D) जिनेवा
Q36. किस वर्ष में तत्कालीन शंहशाह जॉर्ज पंचम (George V) ने दिल्ली को आधिकारिक रूप से ब्रिटिश भारत की राजधानी घोषित किया था?
(A) 1910
(B) 1911
(C) 1907
(D) 1913
(B) 1911
Q37. संयुक्त राष्ट्र (UN) की स्थापना राष्ट्र संघ (League of Nations) के उत्तराधिकारी के रूप में 24 अक्टूबर ……… को की गई थी।
(A) 1945
(B) 1946
(C) 1944
(D) 1943
(A) 1945
Q38. निम्नलिखित में से किस देश की थल सीमा भारत के साथ नहीं जुड़ी हुई है?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
Q39. महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों का गठन ………. में हुआ था।
(A) 1960
(B) 1961
(C) 1962
(D) 1959
(A) 1960
Q40. “संयुक्त राष्ट्र का गठन मानव जाति को स्वर्ण में ले जाने के लिए नहीं, बल्कि मानवता को नर्क से बचाने के लिए किया गया था।” यह कथन किसका है?
(A) कोफी ए अन्नान (Kofi A Annan)
(B) डैग हैमरस्कजॉल्ड (Dag Hammarskjold)
(C) यू थांट (U Thant)
(D) कर्ट वॉल्डहाइम (Kurt Waldheim)
(B) डैग हैमरस्कजॉल्ड (Dag Hammarskjold)