Q361. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1935
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1919
(A) 1935
Q362. निम्नलिखित में से कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है?
(A) गेहूँ
(B) धान
(C) ज्वार
(D) बाजरा
(A) गेहूँ
Q363. किस संवैधानिक संशोधन को ‘मिनी संविधान’ के नाम से जाना जाता है, जिसके तहत स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशें को लागू किया गया था?
(A) 44वाँ संवैधानिक संशोधन
(B) 43वाँ संवैधानिक संशोधन
(C) 41वाँ संवैधानिक संशोधन
(D) 42वाँ संवैधानिक संशोधन
(D) 42वाँ संवैधानिक संशोधन
Q364. बोधिसत्व की अवधारणा इनमें से किससे संबंधित है?
(A) सिख धर्म
(B) महायान बौद्ध धर्म
(C) हीनयान बौद्ध धर्म
(D) जैन धर्म
(B) महायान बौद्ध धर्म
Q365. दिल्ली सल्तनत का सबसे बड़ा विस्तार किसके शासन काल में देखा गया?
(A) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) सिकंदर लोदी
(D) गयासुद्दीन बलबन
(A) मुहम्मद-बिन-तुगलक
Q366. निम्नलिखित में से कौन-सी कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है?
(A) घाट प्रभा
(B) मंजीरा
(C) मूसी
(D) तुंगभद्रा
(B) मंजीरा
Q367. 2014 में शुरू किए गए गंगा स्वच्छता कार्यक्रम का नाम बताइए।
(A) स्वच्छ गंगा योजना
(B) गंगा एक्शन प्लान
(C) नमामि गंगे
(D) गंगा स्वच्छता कार्यक्रम
(C) नमामि गंगे
Q368. भारत में कीमतों में वृद्धि के एवज में सरकारी कर्मचारियों को दिए जाने वाले महँगाई भत्ते की गणना के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) सांविधिक नकदी अनुपात
(B) ब्याज दर
(C) औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता सूचकांक संख्या (CPI-IW)
(D) बैंक दर
(C) औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता सूचकांक संख्या (CPI-IW)
Q369. उस विकल्प का चयन करें जो संगठन और उसके मुख्यालय के सही मेल को दर्शाता है।
(A) डब्ल्यूएचओ-पेरिस
(B) इंटरपोल-वाशिंगटन डी०सी०
(C) गैट-जेनेवा
(D) ईएसआरओ-ब्रुसेल्स
(C) गैट-जेनेवा
Q370. तेजस नामक स्वदेशी एलसीए (LCA) फाइटर जेट का निर्माण किसने किया है?
(A) हिंदुस्तान डायनामिक्स लिमिटेड
(B) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(C) इंडिया एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(D) भारत डायनामिक्स लिमिटेड
(B) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
Read Also:
RRB Gk Questions In Hindi With Answers
Railway Ministerial And Isolated Gk Questions In Hindi