Q351. भारत के चौथे राष्ट्रपति कौन थे?
(A) डॉ० जाकिर हुसैन
(B) ज्ञानी जैल सिंह
(C) वराहगिरी वेंकट गिरि
(D) बी०डी० जत्ती
(C) वराहगिरी वेंकट गिरि
Q352. भारत के इनमें से किस बंदरगाह का नाम बदल कर दीनदयाल बंदरगाह राख गया?
(A) कोच्चि
(B) मार्मागोवा
(C) कांडला
(D) तूतीकोरिन
(C) कांडला
Q353. “द जनरल थ्योरी ऑफ एम्प्लॉयमेंट, इंटरेस्टेड एंड मनी” के लेखक कौन थे, जिसने अर्थशास्त्र की एक अलग शाखा के रूप में मैक्रो- इकोनॉमिक्स की नींव रखी
(A) डॉ० फिलिप कोटलर
(B) एडम स्मिथ
(C) जॉन मेनार्ड कीन्स
(D) डॉ० कीगेन एलेन
(C) जॉन मेनार्ड कीन्स
Q354. भारत सरकार ने राष्ट्रीय किसान नीति को मंजूरी कब प्रदान की थी ?
(A) 2018
(B) 2007
(C) 2010
(D) 2001
(B) 2007
Q355. राजा राममोहन राय के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए तत्वबोधिनी सभा की स्थापना इनमें से किसने की थी?
(A) आनंदमोहन बोस
(B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) के०सी० सेन
(B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
Q356. निरक्षीय तल और कक्षीय तल एक दूसरे से किस कोण पर झुके हुए हैं?
(A) 66.5°
(B) 13.5°
(C) 67.5°
(D) 23.5°
(D) 23.5°
Q357. विनय और सुत्त पिटक इनमें से किसकी शिक्षाओं के संकलन हैं?
(A) महावीर जैन
(B) ऋषभदेव
(C) गुरू गोविन्द सिंह
(D) गौतम बुद्ध
(D) गौतम बुद्ध
Q358. इनमें से कौन-सी नदी धुआँधार जल प्रपात से संबंधित है?
(A) तापी
(B) कावेरी
(C) नर्मदा
(D) महानदी
(C) नर्मदा
Q359. इनमें से किसने मौर्य प्रशासन में अध्यक्षों को विभिन्न विभागों के अधीक्षकों के रूप में उल्लिखित किया था?
(A) स्ट्रैबो
(B) मेगस्थनीज
(C) कौटिल्य
(D) प्लिनी
(C) कौटिल्य
Q360. उस पंजाबी मुसलमान का नाम बताइए, जो कैम्ब्रिज का छात्र था और जिसने 1933 में ‘पाक-स्तान’ (Pak-Stan) नामक शब्द गढ़ा था?
(A) आमनत अली
(B) चौधरी रहमत अली
(C) नुसरत फतेह अली
(D) खान अहमद खाँ
(B) चौधरी रहमत अली