RAILWAY GK

Q341. दुनिया के पहले इलेक्ट्रानिक डिजिटल कंप्यूटर का नाम क्या है?
(A) ईएनआईएसी
(B) यूएनआईवीएसी
(C) प्रोलोग
(D) परम

(A) ईएनआईएसी

Q342. उस प्रकार के पोषण का नाम बताएँ, जिसमें जीव अपना पोषण मृत और विघटनशील पदार्थों से विलयन के रूप में प्राप्त करते हैं।
(A) कीटभक्षी पोषण
(B) मृतजीवी पोषण
(C) परपोषी पोषण
(D) स्वपोषी पोषण

(B) मृतजीवी पोषण

Q343. चींटी के काटने से शरीर में प्रवेश करने वाले फार्मिक एसिड के प्रभाव को बेसअर करने के लिए, निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जा सकता है?
(A) पोटैशियम कार्बोनेट
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम बाईकार्बोनेट
(D) कैल्शियन कार्बोनेट

(C) सोडियम बाईकार्बोनेट

Q344. बैंडीकूट निम्नलिखित में से किसे संदर्भित करता है?
(A) एक सूरक्षा रोबोट
(B) ह्यूमनॉयड
(C) एक जल निकास स्वच्छक रोबोट
(D) हृदय की शल्य चिकित्सा के लिए बनाए गए एक टेलीरोबोट

(C) एक जल निकास स्वच्छक रोबोट

Q345. बाययूकॉइन ने इनमें से किसकी होलसेल ट्रेडिंग के लिए पहला भारतीय प्लेटफॉर्म प्रस्तुत किया था?
(A) मिल्ट करेंसी
(B) प्लास्टिक करेंसी
(C) पोपरी करेंसी
(D) क्रिप्टो करेंसी

(D) क्रिप्टो करेंसी

Q346. नीचे दिए गए युग्म दिए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक एक राज्य और एक लोक नृत्य को निरूपित करता है। राज्य और लोक नृत्य का इनमें से कौन-सा युग्म गलत है?
(A) गुजरात-गरबा
(B) उत्तराखंड-तपाली
(C) असम-बिहु
(D) छत्तीसगढ़-डगला

(B) उत्तराखंड-तपाली

Q347. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस प्रतिवर्ष …………… की स्मृति में मनाया जाता है।
(A) मंगलयान
(B) ऑपरेशन ब्लू स्टार
(C) पोखरण II
(D) ऑपरेशन मेघदूत

(C) पोखरण II

Q348. हरियाणा के किस जिले में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है?
(A) रोहतक
(B) करनाल
(C) फतेहाबाद
(D) सोनीपत

(C) फतेहाबाद

Q349. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य एनबीएफसी द्वारा नहीं किया जा सकता है?
(A) शेयरों का अधिग्रहण करना
(B) निवेश करना
(C) ऋण प्रदान करना
(D) माँग आधारित जमा स्वीकार करना

(D) माँग आधारित जमा स्वीकार करना

Q350. महात्मा गाँधी ने किस अधिनियम के विरोध में लोगों से 6 अप्रैल, 1919 को एक दिन के लिए अहिंसक विरोध दर्शाने को कहा?
(A) देशी भाषा प्रेस अधिनियम
(B) चाटर्र एक्ट, 1813
(C) रॉलेट एक्ट
(D) आर्म्स एक्ट

(C) रॉलेट एक्ट

Pages ( 35 of 37 ): « Previous1 ... 3334 35 3637Next »