RAILWAY GK

Q331. ‘जीवन के अधिकार’ को भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में शामिल किया गया है?
(A) अनुच्छेद 20
(B) अनुच्छेद 34
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 21

(D) अनुच्छेद 21

Q332. भारत की सरकार के अर्ध-संघीय रूप का प्रावधान कहाँ से लिया गया था?
(A) कनाडा
(B) ब्रिटेन
(C) आयरलैंड
(D) रूस

(A) कनाडा

Q333. 1921 में एडविन लुटियंस ने इनमें से किसका निर्माण करवाया था?
(A) गेटवे ऑफ इंडिया
(B) विक्टोरिया मेमोरियल
(C) इंडिया गेट
(D) गोलकुंडा फोर्ट

(C) इंडिया गेट

Q334. असहयोग आंदोलन के दौरान चौरी-चौरा की घटना उत्तर प्रदेश के किस जिले में हुई?
(A) गोरखपुर
(B) इलाहाबाद
(C) वाराणसी
(D) कानपुर

(A) गोरखपुर

Q335. अधोजल वस्तुओं की दूरी, दिशा और चाल को मापने के लिए अल्ट्रासोनिक तरंगों का उपयोग करने वाले उपकरण. कहा जाता है। को
(A) सीआरओ
(B) राडार
(C) मेसर
(D) सोनार

(D) सोनार

Q336. कौन-सा हॉर्मोन शरीर में शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है?
(A) इंसुलिन
(B) टेस्टोस्टेरोन
(C) एड्रेनालीन
(D) थाइरॉइड

(A) इंसुलिन

Q337. अपने जल के पोषक संवर्धन द्वारा एक झील की प्राकृतिक आयु वृद्धि को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?
(A) न्यूट्रीफिकेशन
(B) डीन्यूट्रिफिकेशन
(C) निष्कर्षण
(D) सुपोषण

(D) सुपोषण

Q338. निम्नलिखित में से कौन-सा संक्षिप्त नाम और उसके पूर्ण रूप का गलत युग्म है?
(A) रैम-रैडम एक्सेस मेमोरी
(B) फैक्स-फेसीमाइल
(C) यूआरएल-यूनिफॉर्म रिजर्व लोकेटर
(D) डीबीएमएस-डेटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम

(C) यूआरएल-यूनिफॉर्म रिजर्व लोकेटर

Q339. निम्नलिखित में कौन-सा मानव निर्मित रेशे का उदाहरण है?
(A) जूट
(B) लिनन
(C) रेशम
(D) रेयॉन

(D) रेयॉन

Q340. निम्नलिखित में से कौन-सा कोलाइड का गुण नहीं है?
(A) कोलाइड एक विषमांगी मिश्रण है।
(B) कोलाइड, इससे गुजरने वाले प्रकाश पुंज को प्रकीर्णित नहीं कर सकता है।
(C) बहुत छोटे आकार के कारण, अकेले कणों को नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकता है।
(D) बाह्य बल से मुक्त होने पर, वे स्थिर नहीं होते हैं।

(B) कोलाइड, इससे गुजरने वाले प्रकाश पुंज को प्रकीर्णित नहीं कर सकता है।

Pages ( 34 of 37 ): « Previous1 ... 3233 34 353637Next »