Q321. दिल्ली दरबार 1911 के दौरान, दिल्ली की आधारशिला इनमें से किसने रखी थी?
(A) हर्बर्ट बेकर
(B) लॉर्ड वेलिंगटन
(C) जॉर्ज पंचम
(D) लॉर्ड इरविन
(C) जॉर्ज पंचम
Q322. मुस्लिम लीग के 1943 के कराँची अधिवेशन में कौन-सा नारा दिया गया था?
(A) जय जवान जय किसान
(B) बांटो और राज करो
(C) बाँटों और छोड़ों
(D) करो या मरो
(C) बाँटों और छोड़ों
Q323. स्वेज नहर, जो वाणिज्य के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है, निम्नलिखित में से किस देश में बनाई गई थी?
(A) मिस्त्र
(B) ओमान
(C) अर्जेंटीना
(D) ब्राजील
(A) मिस्त्र
Q324. स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन था?
(A) सी० राजगोपालाचारी
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड माउंटबेटन
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(C) लॉर्ड माउंटबेटन
Q325. …………..भारत में स्थित एक बायो-रिजर्व है, जो यूनेस्को विश्व विरासत स्थल भी है।
(A) नोकरेक राष्ट्रीय उद्यान
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) पचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व
(D) सुंदरवन
(D) सुंदरवन
Q326. ₹2000 के बैंक नोट की विमाएँ क्या हैं?
(A) 66 mm x 166 mm
(B) 65 mm × 165 mm
(C) 66 mm x 146 mm
(D) 60 mm × 180 mm
(A) 66 mm x 166 mm
Q327. राज्य सभा का कोरम पूरा करने के लिए कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है?
(A) 50
(B) 125
(C) 100
(D) 25
(D) 25
Q328. निम्नलिखित में से कौन-सा देश ओपेक (पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन) का सदस्य है?
(A) ब्राजील
(B) जापान
(C) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
(D) भारत
(C) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
Q329. भ्रंश-समतल के साथ चट्टानों के खिसकने के कारण उत्पन्न होने वाले भूकंप को क्या कहा जाता है?
(A) विस्फोटन भूकंप (Explosion Earthquakes)
(B) ज्वालामुखीय भूकंप (Volcanic Earthquakes)
(C) निपाती भूकंप (Collapse Earthquakes)
(D) विवर्तनिक भूकंप (Tectonic Earthquakes)
(D) विवर्तनिक भूकंप (Tectonic Earthquakes)
Q330. इनमें से कौन-सा देश सार्क का सदस्य नहीं है?
(A) ईरान
(B) भारत
(C) भूटान
(D) पाकिस्तान
(A) ईरान