Q311. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग हटाने के लिए कौन-सी शॉर्ट-कुंजी दबानी होगी?
(A) Ctrl + Y
(B) Ctrl + M
(C) Ctrl + J
(D) Ctrl + Q
(D) Ctrl + Q
Q312. ‘संयुक्त राष्ट्र’ नाम कब गढ़ा गया था?
(A) 1 जनवरी, 1942
(B) 1 जनवरी, 1947
(C) 1 जनवरी, 1945
(D) 1 जनवरी, 1943
(A) 1 जनवरी, 1942
Q313. ………….. भारत की प्रथम मेट्रो रेलवे थी, जिसका उद्घाटन भारत की पूर्व प्रधानमंत्री-इंदिरा गाँधी द्वारा किया गया था।
(A) मुंबई मेट्रो
(B) जयपुर मेट्रो
(C) दिल्ली मेट्रो
(D) कोलकाता मेट्रो
(D) कोलकाता मेट्रो
Q314. इनमें से कौन राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण एवं रख-रखाव के लिए जिम्मेदार है?
(A) विधान सभा
(B) केंद्र सरकार
(C) उच्चतम न्यायालय
(D) भारत के राष्ट्रपति
(B) केंद्र सरकार
Q315. 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कितने शहरों/कस्बों को ‘सोलर सिटी’ के रूप में विकसित किए जाने हेतु सहायता प्रदान किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है?
(A) 59
(B) 58
(C) 61
(D) 60
(D) 60
Q316. विश्व का सबसे बड़ा नमक का मरुस्थल कौन-सा है?
(A) सालार डी यूयूनी
(B) सहारा मरुस्थल
(C) नेगेव मरुस्थल
(D) थार मरुस्थल
(A) सालार डी यूयूनी
Q317. विश्व की सबसे हल्की ऊन ‘शहतूत ऊन’ इनमें से किससे प्राप्त की जाती है?
(A) नीलगाय
(B) भेड़
(C) लामा
(D) तिब्बती मृग
(D) तिब्बती मृग
Q318. ‘उगादी’ उत्सव भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?
(A) हरियाणा
(B) असम
(C) आंध्र प्रदेश
(D) गोवा
(C) आंध्र प्रदेश
Q319. भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली ‘मणिपुरी’ में अधिकांशतः किस पर आधारित प्रसंगों का चित्रण होता है?
(A) भगवान विष्णु
(B) भगवान शिव
(C) भगवान ब्रह्मा
(D) कृष्ण-गोपियाँ
(D) कृष्ण-गोपियाँ
Q320. लखनऊ में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) वीर सावरकर
(B) बेगम हजरत महल
(C) ताँत्या टोपे
(D) कुँवर सिंह
(B) बेगम हजरत महल